लखनऊ। बुधवार भोर में रामेश्वरी जगदीश योगक्षेम ट्रस्ट द्वारा संचालित रामेश्वरी नि:शुल्क नियमित योग शिविर, मिलन लान, बख्शी का तालाब में सभी योग साधकों ने ट्रस्ट की प्रेरणास्रोत गोलोकवासी रामेश्वरी सिंह चौहान को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उसके पहले सभी योग साधकों ने रोज की तरह योग गुरु नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान की अगुवाई में डेढ़ घण्टे योगाभ्यास किया।
रामेश्वरी नि:शुल्क योग शिविर के व्यवस्थापक शहज़ाद अहमद ने बताया कि आज देवी तुल्य रामेश्वरी सिंह चौहान की चौथी पुण्यतिथि है। उन्हीं की आत्मिक प्रेरणा से ही बीकेटी में पहले नि:शुल्क योग शिविर की शुरुआत 14 जुलाई, 2015 को हुई थी। तब से ट्रस्ट के अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह चौहान योग के प्रचार-प्रसार में जुटे हैं।
बीकेटी के मिलन लान के रामेश्वरी नि:शुल्क नियमित योग शिविर में हर जाति और धर्म के लोग सुबह 5 बजे से साढ़े 6 बजे के बीच योग और प्राणायाम करते हैं। आज ट्रस्ट की स्थापना हुए एक वर्ष पूरे हो गए। सह योग शिक्षक संजय सिंह, टाउन एरिया चेयरपर्सन के प्रतिनिधि गणेश रावत, समाजसेवी इतेंद्र सिंह, बैंक मैनेजर सत्येन्द्र सिंह चौहान, सोनम सिंह, डॉली सिंह, मोहम्मद जावेद, सुनील चौरसिया व रंजीत सिंह सहित दो दर्जन योग साधकों ने पुष्पांजलि अर्पित की।