Saturday , December 20 2025

डॉ वीरेन्द्र कुमार यादव को सपा में मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

-स्नातक-शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता बनाने और SIR के कार्य के लिए किया नामित

डॉ वीरेन्द्र कुमार यादव

सेहत टाइम्स

लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने डॉ वीरेन्द्र कुमार यादव को जौनपुर सदर विधानसभा क्षेत्र में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता बनाने और विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के कार्य के लिए पार्टी की ओर से नामित किया है।

इस आशय की जानकारी समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्याम लाल पाल द्वारा 19 दिसम्बर को जारी कार्यालय ज्ञाप में दी गयी है।

आपको बता दें किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ से MBBS MD मेडिसिन तथा इंडियन इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट लखनऊ से MBA in leadership skill development की शिक्षा ग्रहण कर चुके डॉ वीरेंद्र कुमार यादव ने संगठन चलाने की अपनी क्षमता अपनी मेडिकल शिक्षा के दौरान ही रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष का चुनाव जीत कर साबित कर दी थी।

माना जा रहा है कि डॉ वीरेंद्र की शिक्षा, अनुभव और कार्य करने की शैली को देखते हुए ही समाजवादी पार्टी ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है।

डॉ वीरेंद्र ने शुक्रवार की शाम को ही लखनऊ से जौनपुर पहुंच कर सपा जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य को रिपोर्ट कर अपनी जिम्मेदारी संभाल ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.