Thursday , December 18 2025

ठंड और कोहरे से निपटने के लिए गलियों से लेकर हाईवे तक मुख्यमंत्री की पैनी नजर

-मंडलायुक्त, आईजी, जिलाधकारी, पुलिस, ट्रैफिक बलों को दिये सख्त निर्देश

योगी आदित्यनाथ

सेहत टाइम्स

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बदलते मौसम के मिजाज को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रबंधन और सुरक्षा को लेकर अफसरों को सख्त निर्देश दिये हैं। इन निर्देशों में हाईवे से लेकर गलियों तक में ठंड और कोहरे के कारण जनता की दिनचर्या पर पड़ने वाले असर को बेअसर करने पर मुख्यमंत्री ने फोकस रखा है।

मुख्यमंत्री ने अपने निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए मंडलायुक्त, आईजी, जिलाधकारी, पुलिस, ट्रैफिक बलों को निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि घने कोहरे को देखते हुए प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाये। उन्होंने कहा कि सड़कों और गलियों की लाइट को लगातार चेक किया जाए। लाइट अगर खराब है तो उसे तुरंत ठीक किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि डार्क स्पॉट को चिन्हित कर समुचित कदम उठाए जाएं तथा राजमार्गों और सड़कों पर जरूरत के हिसाब से रिफलेक्टर बनाए जाएं जिससे कोई दुर्घटना न हो।

मुख्यमंत्री ने मंडलायुक्त, जिलाधिकारियों और नगर निकायों को निर्देश देते हुए कहा है कि निरीक्षण करके देखा जाये कि कोई व्यक्ति खुले में सोता न मिले। उन्होंने कहा कि शीतलहर में निराश्रितों की समुचित व्यवस्था की जाये। सर्दी से बचाव के लिए अलाव-हीटर की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी रेन बसेरों का निरंतर निरीक्षण किया जाना सुनिश्चित करें तथा रैन बसेरों में ठंड से बचाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि रैन बसेरों में हीटर और अलाव की व्यवस्था में अगर लापरवाही पायी गयी तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने गोशालाओं में अलाव जलाने की व्यवस्था कर गोवंश को ठंड से बचाने की हो समुचित व्यवस्था किये जाने के भी निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि निराश्रितों और जरूरतमंदों को हर संभव राहत और मदद प्रदान की जाये, उन्हें कम्बल वितरित किये जायें। अधिकारी निरीक्षण कर इसे निश्चित करें, अगर निराश्रित खुले में सोते मिलें तो उनको रैन बसेरों तक ले जाया जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि जनता को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था रखने का भी निर्देश दिया।

उन्होंने नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर व्यवस्था सही करने का निर्देश देते हुए कहा कि एक्सप्रेस-वे पर पेट्रोलिंग बढ़ाएं, हर ब्लैक स्पॉट पर टीमें तैनात रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.