-केजीएमयू के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग ने एक बार फिर जटिल सर्जरी कर हासिल की उपलब्धि

सेहत टाइम्स
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग ने एक बार फिर जटिल सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। पैदाइशी फेफड़े की खराबी Lobar Emphysema से ग्रस्त 11 माह के बच्चे की सफल सर्जरी कर उसे न सिर्फ जिन्दगी दी बल्कि अपने बच्चे के स्वास्थ्य को लेकर उसके माता-पिता की सूनी होती जा रही आंखों में ऊर्जा का नया संचार किया।
सर्जरी टीम का नेतृत्व करने वाले विभागाध्यक्ष प्रो जेडी रावत ने बताया कि रायबरेली के सिक्का खेड़ा निवासी राम अचल मौर्य का 11 महीने का बेटा पिछले एक महीने से इलाज के लिए परेशान था। लगभग एक महीने पहले बच्चे को खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ थी, दूध भी नहीं पी रहा था और अत्याधिक रो भी रहा था।
इन शिकायतों के कारण मरीज को उनके परिजनों के द्वारा एम्स रायबरेली ले जाया गया, जहाँ उसे भर्ती किया गया और 8 दिनों तक वेंटिलेटर पर रखा गया। उसके बाद उसे ऑक्सीजन पर रखा गया और बताया गया कि मरीज के फेफड़ों में समस्या है जिससे मरीज को सर्जरी की आवश्यकता है। इसके बाद मरीज की सर्जरी और आगे के इलाज के लिए केजीएमयू लखनऊ रेफर किया गया।
डॉ रावत ने बताया कि 21 नवंबर को मरीज को पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में भर्ती किया गया और तुरंत इलाज शुरू किया गया। मरीज के X-Ray & MRI द्वारा पता लगा कि मरीज के बांए फेफड़े में पैदायशी खराबी है जिसे Lobar Emphysema कहते हैं। मरीज का ऑपरेशन बीती 3 दिसंबर को थोराकोस्कोपिक विधि (दूरबीन विधि) से किया गया, ऑपरेशन में साढ़े तीन घण्टे का समय लगा। मरीज को 2-3 दिनों तक वेंटिलेटर पर रखा गया, जिसके बाद उसे ऑक्सीजन पर रखा गया। उन्होंने बताया कि अब मरीज पूरी तरह से स्वस्थ है और उसे डिस्चार्ज किया जा रहा है। मरीज के परिजन काफी खुश हैं।
ऑपरेशन टीम में सर्जन डॉ जे० डी० रावत, डॉ गुरमीत सिंह, डॉ कृति पटेल और डॉ मनीष राजपूत, एनेस्थेटिस्ट डॉ सतीश वर्मा और नर्सिंग स्टाफ अंजू वर्मा, संजय और डॉली गौतम शामिल थे। ऑपरेशन के बाद वेंटिलेटरी देखभाल बाल रोग विभाग द्वारा डॉ एस एन सिंह और डॉ शालिनी त्रिपाठी के मार्गदर्शन में की गई। कुलपति डा० सोनिया नित्यानंद, प्रति कुलपति डा० अपजीत कौर ने सर्जरी की सफलता पर पूरी टीम को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times