Wednesday , December 17 2025

एसजीपीजीआई में जटिल सर्जरी कर युवक के सिर से ​निकाला विशालकाय ट्यूमर

-माथे को भेदते हुए बाहर निकल रहा था सवा किलो भार वाला ट्यूमर असामान्य उभार पैदा कर रहा था

सेहत टाइम्स

लखनऊ। संजय गांधी पीजीआई में न्यूरो सर्जरी विभाग ने जटिल सर्जरी कर 23 वर्षीय युवक के सिर में विशालकाय ट्यूमर, जो माथे को भेदते हुए बाहर निकल रहा था, को जटिल सर्जरी से निकालने में सफलता हासिल कर SGPGIMS की उच्च स्तरीय चिकित्सा क्षमता और चिकित्सकों की दक्षता को एक बार फिर सिद्ध किया है।

यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से देते हुए न्यूरो सर्जरी विभाग के डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि सारण, बिहार निवासी 23 वर्षीय युवक नितेश कुमार मस्तिष्क में विकसित एक विशाल ट्यूमर से पीड़ित था, जो खोपड़ी को भेदते हुए बाहर निकल आया था और जिसके कारण उसके ललाट पर उभरी हुई गांठ तथा आँखों में असामान्य उभार दिखाई दे रहा था। इसी वजह से वह समाज में बाहर निकलने से संकोच कर रहा था। इस जटिल स्थिति में वह इलाज के लिए संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGIMS), लखनऊ पहुँचा।

डॉ अरुण ने बताया कि ऑपरेशन से पहले, ट्यूमर के रक्त प्रवाह को न्यूरोइंटरवेंशनिस्ट डॉ. विवेक और डॉ. सूर्यकांत द्वारा कम कर दिया गया। न्यूरोसर्जरी विभाग के प्रो. अरुण कुमार श्रीवास्तव, प्रो. कुंतल कांति दास, डॉ. स्वरजीत, सिस्टर वंदना, हेड एंड नेक सर्जन प्रो. अमित केशरी, प्लास्टिक सर्जरी विभाग की डॉ. अनुपमा तथा एनेस्थीसिया टीम के डॉ. सुमित, डॉ. सपना और डॉ. निधि की टीम द्वारा उसका ऑपरेशन किया गया। लगभग सवा किलोग्राम वज़न का यह विशाल ट्यूमर अत्यंत सूक्ष्म एवं चुनौतीपूर्ण तकनीक के साथ निकाला गया। सफल शल्यक्रिया के पश्चात रोगी पूरी तरह स्वस्थ है। इस ऑपरेशन ने नितेश को एक बार फिर समाज का सक्रिय हिस्सा बनने का अवसर प्रदान किया है।

चिकित्सकों के अनुसार, इतनी बड़ी मात्रा में ट्यूमर का सुरक्षित रूप से निकाल पाना चिकित्सा विज्ञान के लिए भी उल्लेखनीय उपलब्धि है। रोगी तथा उसके परिवार ने डॉक्टरों के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की है। संस्थान प्रशासन ने भी इस सफल टीमवर्क की सराहना करते हुए इसे चिकित्सा जगत के लिए प्रेरणादायक उदाहरण बताया है। इस तरह की जटिल सर्जरी यह साबित करती है कि सही उपचार और विशेषज्ञ देखभाल से जीवन को नई दिशा दी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.