-वैज्ञानिक संगोष्ठी में डॉ गिरीश गुप्ता और डॉ शैलेन्द्र सक्सेना ने प्रस्तुत किये व्याख्यान

सेहत टाइम्स
लखनऊ। केन्द्रीय होम्योपैथी अनुसंधान संस्थान, Central Research Institute Homoeopathy लखनऊ के द्वितीय स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 9 जनवरी को “Evidence Based Research in Homoeopathy” विषय पर एक दिवसीय वैज्ञानिक संगोष्ठी का आयोजन 9 जनवरी 2026 को संस्थान के परिसर में किया गया। इस अवसर पर गर्भाशय फाइब्रॉइड और इन्फ्लूएंजा ए (H1N1) विषयों पर व्याख्यान प्रस्तुत किये गये।
संस्थान द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार वैज्ञानिक संगोष्ठी की शुरूआत होम्योपैथी के जनक डॉ. सैमुअल हैनीमैन को श्रद्धांजलि अर्पण करके की गयी। प्रभारी अधिकारी, केन्द्रीय होम्योपैथी अनुसंधान संस्थान, लखनऊ, डॉ. लिपिपुष्पा देबता ने संगोष्ठी की शुरूआत अपने स्वागत भाषण से की।
संगोष्ठी का उद्देश्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हो रहे नवीन शोध, नवाचार और सामाजिक चुनौतियों पर विचार विमर्श करने के लिए प्रतिष्ठित संस्थानों से आये विशेषज्ञों ने अपने शोध पत्र एवं व्याख्यान प्रस्तुत किए।
संगोष्ठी के मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता वरिष्ठ होम्योपैथिक सलाहकार गौरांग क्लीनिक एंड सेंटर फॉर होम्योपैथिक रिसर्च के संस्थापक डॉ गिरीश गुप्ता ने “गर्भाशय फाइब्रॉइड पर साक्ष्य आधारित अध्ययन” के बारे में जानकारी देते हुए प्रस्तुति दी।
दूसरे वक्ता केजीएमयू के सेन्टर ऑफ एडवांस रिसर्च फैकल्टी ऑफ मेडिसिन के प्रोफेसर एवं हेड डॉ. शैलेन्द्र कुमार सक्सेना ने “महामारी इन्फ्लूएंजा ए (H1N1) उभरते रुझान और होम्योपैथिक चिकित्सा पेशेवरों के लिए प्रासंगिकता” पर चर्चा करते हुए व्याख्यान प्रस्तुत किया।
संगोष्ठी में आये हुए अन्य अतिथियों में प्रो.डॉ.एजाज अजीज सुलेमान, प्राचार्य, जी.सी. होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, लखनऊ, और डॉ. एस.के.शर्मा रिटायर्ड, अनुसंधान अधिकारी, वैज्ञानिक 4,सी.आर.आई.(एच), लखनऊ भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में डॉ. दिव्या वर्मा, अनुसंधान अधिकारी के द्वारा धन्यवाद प्रस्तुत किया गया तथा आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी अतिथियों, वक्ताओं, प्रतिभागियों एवं आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस संगोष्ठी में जी.सी. होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, लखनऊ और राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, लखनऊ के व्याख्याताओं और होम्योपैथिक विधा में राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, लखनऊ से एम.डी. कर रहे छात्रों ने भाग लिया। केन्द्रीय होम्योपैथी अनुसंधान संस्थान, लखनऊ के अनुसंधान अधिकारी डॉ. रेनू बाला, डॉ. अमित श्रीवास्तव और डॉ. प्रतिभा शिवहरे ने सीनियर और जूनियर रिसर्च फेलो के साथ संगोष्ठी में भाग लिया।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times