-ओपीडी, ओटी सहित कई विभागों में पहुंची निरीक्षण टीम व्यवस्था से संतुष्ट नजर आयी

सेहत टाइम्स
लखनऊ। स्टेट ट्रान्सफॉर्मेशन कमीशन के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग के अधीन प्रथम संदर्भित इकाई (एफआरयू) के रूप में संचालित वीरांगना झलकारी बाई महिला चिकित्सालय, हजरतगंज लखनऊ का भौतिक निरीक्षण राज्य स्तरीय टीम द्वारा किया गया। इस टीम में डा० राजश्री चौधरी, नोडल अधिकारी डा० निशांत निर्वाण, समन्वय अधिकारी तृप्ति श्रीवास्तव शामिल थीं।
मिली जानकारी के अनुसार टीम के द्वारा विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया गया, इनमें ओपीडी, लेबर रूम, मैटरनिटी ओटी, पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी, एसएनसीयू, मैटरनिटी वार्ड, फार्मेसी, किचन तथा लॉन्ड्री का भ्रमण किया गया। यहां चल रही व्यवस्था पर टीम के द्वारा संतोष व्यक्त किया गया।
चिकित्सालय के भ्रमण के दौरान चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० राजेन्द्र प्रसाद, चिकित्सा अधीक्षक डा० ऊषा यादव, चिकित्सालय प्रबंधक डॉ दीपक आजाद, सहायक नर्सिंग अधीक्षक वॉयलेट दुबे तथा समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times