-केेजीएमयू के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग ने एकबार फिर दिया जटिल सर्जरी को अंजाम

सेहत टाइम्स
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के चिकित्सकों ने सामान्य से दोगुने आकार के सिर वाले 11 महीने के बच्चे की सफलतापूर्वक Shunt सर्जरी कर सिर से पानी निकालकर उसे नया जीवन दिया है। सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ जेडी रावत के नेतृत्व वाली टीम ने की।
डॉ जेडी रावत ने बताया कि होमगार्ड मुख्यालय जेल रोड लखनऊ निवासी बच्चे का पिता विकास महतो पिछले 11 माह से अपने बच्चे के इलाज के लिए जगह-जगह भटक रहा था। उनके बच्चे को सिर में पानी की शिकायत थी, गर्भ के आठवें महीने में डॉक्टर द्वारा बताया गया था कि बच्चे के सिर में पानी की शिकायत है। जन्म के उपरांत 02 महीने बच्चे को इन्फेक्शन के कारण आईसीयू में रखना पड़ा था। उसके बाद में वे अपने निजी कारणों से बच्चे का इलाज नहीं करा पाये। इलाज में देरी के कारण बच्चे का सिर बहुत बड़ा हो गया और आंखों में भी समस्या उत्पन्न हो गयी, जिसके बाद मरीज को झलकारी बाई अस्पताल में दिखाने ले जाया गया। वहां से मरीज को केजीएमयू लखनऊ रेफर कर दिया गया।
डॉ रावत ने बताया कि नॉर्मल बच्चे के 11 महीने की उम्र में सिर का साइज 43 से 47 सेमी0 होता है, किन्तु जब बच्चा केजीएमयू पहुंचा तब बच्चे की 11 महीने की उम्र में सिर का साइज 84 सेमी0 हो गया था, और आंखों की समस्या भी शुरू हो गई थी। 05 जनवरी को मरीज को केजीएमयू लखनऊ के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में भर्ती किया गया और तुरन्त इलाज शुरू किया। 08 जनवरी को बच्चे का Shunt सर्जरी किया गया। ऑपरेशन उपरांत बच्चा सफलता पूर्वक बेहोशी से बाहर आ गया। ऑपरेशन के एक दिन बाद से ही बच्चे को खाने पीने की अनुमति दे दी गई सफल ऑपरेशन के बाद बच्चे के सिर का पानी कम हो रहा है साथ ही बच्चे को कोई समस्या नहीं है और परिजन खुश हैं। ऑपरेशन टीम में प्रोफेसर जे डी रावत, डॉ प्रीति कुमारी एवं एनेस्थेटिस्ट डा0 आयुषी बग्गा एंड नर्सिंग स्टाफ संजय, एवं संतोष शामिल थे। कुलपति प्रो सोनिया नित्यानंद ने भी ऑपरेशन की सफलता के लिए प्रो जेडी रावत एवं उनकी टीम को बधाई दी।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times