-सीसीआरएएस-रारी और आरएमएलआई के मध्य समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

सेहत टाइम्स
लखनऊ। केंद्रीय आयुर्वेदिक विज्ञान अनुसंधान परिषद–क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान (CCRAS–RARI), लखनऊ एवं डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (DR.RMLIMS), लखनऊ के मध्य अनुसंधान एवं अकादमिक सहयोग को सुदृढ़ करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए।
इस MoU के अंतर्गत दोनों संस्थान अनुसंधान एवं प्रशिक्षण के उद्देश्य से एक-दूसरे की शैक्षणिक, बौद्धिक तथा आधारभूत संरचनात्मक सुविधाओं का साझा उपयोग करेंगे। सहयोग के माध्यम से संयुक्त अनुसंधान परियोजनाएँ, अकादमिक प्रशिक्षण तथा शोध प्रकाशन किए जाएंगे। पेटेंट, उत्पाद एवं अन्य बौद्धिक संपदा अधिकार संबंधित परियोजनाओं के लिए पृथक समझौतों के अनुसार साझा किए जाएंगे।
समझौता पाँच वर्षों की अवधि के लिए प्रभावी रहेगा तथा सभी अनुसंधान गतिविधियाँ उच्चतम जैव-चिकित्सीय नैतिक मानकों एवं संस्थागत नैतिक समिति की संस्तुतियों के अनुरूप संचालित की जाएंगी।
MoU पर CCRAS–RARI की ओर से डॉ. संजय कुमार सिंह, सहायक निदेशक (प्रभारी) तथा DR.RMLIMS की ओर से प्रो. (डॉ.) सी.एम. सिंह, निदेशक ने हस्ताक्षर किए। यह समझौता आयुर्वेद एवं आधुनिक चिकित्सा के समन्वय से गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान को बढ़ावा देगा।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times