-आरएमएलआई में फैकल्टी के लिए आयोजित हुई वैल्यू ऐडेड कोर्स की कार्यशाला


सेहत टाइम्स
लखनऊ। चिकित्सकों को अपने व्यवसाय के सफल संचालन के लिए किन बातों को ध्यान में रखना चाहिये, जिनसे मरीजों और चिकित्सकों के बीच के रिश्ते की डोर मजबूत, निर्विवाद और विश्वसनीयता से भरी रहे, इसको लेकर एक कोर्स तैयार किया गया है, इस कोर्स को नाम दिया गया है वैल्यू ऐडेड कोर्स। इस सम्बन्ध में दो दिवसीय “प्रोफेशनलिज्म इन मेडिकल एजुकेशन और स्टूडेंट असेसमेंट एक्ट” पर कार्यशाला का आयोजन 19 व 20 दिसम्बर को यहां डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान द्वारा किया गया। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि संस्थान के निदेशक प्रो सीएम सिंह ने कहा कि यह वैल्यू एडेड कोर्स संकाय सदस्यों के लिए बहुत आवश्यक था। इस कोर्स से संकाय सदस्यों को अपनी कार्य शैली को और सुदृढ़ करने में सहायता मिलेगी।
ज्ञात हो हाल के वर्षों में चिकित्सा जैसा पवित्र कार्य सेवा का कार्य होते हुए भी सिर्फ एक ‘सेवा’ नहीं रह गया है, इसमें ‘व्यापार’ की भी एंट्री हो चुकी है। इसी का नतीजा है कि चिकित्सकों और मरीज-उसके संबंधियों के बीच मनमुटाव, बहस, लड़ाई-झगड़ा जैसी बातों ने जन्म ले लिया है। ऐसे में वैल्यू ऐडेड कोर्स नैतिकता के पाठ के साथ ही चिकित्सक को अपने प्रोफेशन को मजबूत बनाने के लिए उठाये जाने वाले अनेक प्रकार के कदमों के बारे में जानकारी दी जाती है। कहा जा सकता है कि नये तैयार हो रहे चिकित्सकों को आचार एवं व्यवहार का पाठ पढ़ाने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है।
संस्थान के मेडिकल एजुकेशन विभाग द्वारा आयोजित इस वर्कशॉप के आयोेजन अध्यक्ष की जिम्मेदारी जहां डॉ ज्योत्सना अग्रवाल ने उठायी, वहीं आयोजन सचिव की भूमिका का निर्वहन डॉ शीतांशु श्रीवास्तव ने किया। वर्कशॉप के आयोजन में NAMS का सहयोग रहा, NAMS फैकल्टी मास्टर ट्रेनर प्रो. तेजिंदर सिंह और आदेश यूनिवर्सिटी की फैकल्टी ट्रेनर डॉ राजीव महाजन ने वर्कशॉप में शामिल प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया। कोर्स के लिए लगभग 35 संकाय सदस्यों ने एनरोल किया था। जिसमें यूपी के अन्य मेडिकल कॉलेजों से भी प्रतिभागी आए थे। कार्यशाला के आयोजन में डॉ शशांक, डॉ श्रुति, डॉ शुभम द्वारा भी सक्रिय भूमिका निभाई गयी।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times