सामाजिक सरोकार मंच पीजीअाई और पीके पैथोलॉजी के संयुक्त तत्वाधान में मेधावी और गरीब स्कूली छात्रों को स्वेटर वितरण का कार्यक्रम आज सोमवार ८ जनवरी को राम भरोसे स्कूल तेलीबाग में प्रातः ११ बजे किया गया जिसमें महापौर संयुक्ता भाटिया, पद्मश्री डॉ सुनील प्रधान तथा यू पी अाई एम ए के निर्वाचित अध्यक्ष डॉ ए एम खान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे तथा स्वेटर वितरित किया |
डॉ खान ने कहा कि सरकार के साथ – साथ समाज को भी ऐसे कार्यक्रम करते रहनें चाहिए जिससे और लोगों को भी रचनात्मक कार्य करते रहने की प्रेरणा मिलती रहे | इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक पी. के. गुप्ता नें कहा कि पी जी अाई के पास स्थित पी के पैथोलॉजी ने अपनी सेवा के २५ वर्ष पूरे करे हैं जिसे मनाने के लिए इस
आयोजन का विचार आया | सामाजिक सरोकार मंच एक स्वयं सहायता समूह है जो सबके सहयोग से स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण पर काम करती रही है |
इस अवसर पर राम भरोसे स्कूल, तेलीबाग के प्रधानाचार्य विमल साहू , नगर निगम स्वच्छता समिति के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह , स्थानीय पार्षद पूनम मिश्रा , शिक्षक महेंद्र राम ,एम. एल. गुप्ता , सुधा सिंह आदि ने विशेष रूप से शामिल होकर लोगों का मनोबल बढ़ाया और नववर्ष की शुभकानाएं दीं |