
लखनऊ। माना जाता है कि जो अपने पितृों की प्रसन्नता के लिए शुभ कार्य करता है उस पर सभी देवी-देवताओं की कृपा दृष्टि बनी रहती है, इसी कल्याणकारी भाव को लेकर राम कृष्ण प्रेम सेवा संस्थान के तत्वावधान में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। इन्दिरा नगर स्थित शेखर हॉस्पिटल के पीछे बने श्री शूल पाणि मन्दिर में आयोजित होने वाली यह साप्ताहिक कथा 10 सितम्बर से 16 सितम्बर तक चलेगी।
यह जानकारी देते हुए कथा की संयोजक आरती अवस्थी ने बताया कि प्रतिदिन सायं 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक होने वाले इस धार्मिक आयोजन में श्रीमद् भागवत की कथा रूपी अमृत गंगा कथा व्यास अयोध्या के प्रभाकर मिश्र पद्मेश बहायेंगे। उन्होंने सभी से अपील की है कि इस पुण्य कार्य में पूर्ण रूप से सहभागिता कर अपने पितृों के प्रति अपना समर्पण भाव अभिव्यक्त करें।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times