Friday , August 1 2025

शशि प्रकाश गोयल बने उत्तर प्रदेश के नये मुख्य सचिव, प्राथमिकताएं गिनायीं

-एक वर्ष पूर्व मुख्य सचिव बनाये गये मनोज कुमार सिंह हुए सेवानिवृत्त, संजय प्रसाद की भी बढ़ीं जिम्मेदारियां

शशि प्रकाश गोयल

सेहत टाइम्स

लखनऊ। 1989 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शशि प्रकाश गोयल (एसपी गोयल) को उत्तर प्रदेश का नया मुख्य सचिव बनाया गया है। अब तक मुख्य सचिव पद का दायित्व निभा रहे मनोज कुमार सिंह के आज 31 जुलाई को रिटायर होने साथ ही इस पद की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अत्यन्त करीबी शशि प्रकाश गोयल को सौंपी गयी है। मनोज कुमार सिंह से औपचारिक पदभार ग्रहण करने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में एसपी गोयल ने नये पद की जिम्मेदारी सौंपने के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया और कहा कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकताएं अपराध, भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस, औद्योगिक विकास मेरी भी प्राथमिकताएं हैं।


एसपी गोयल के पास मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव पद के दायित्व के साथ ही नागरिक उड्डयन, राज्य सम्पत्ति एवं प्रोटोकॉल विभाग के अपर मुख्य सचिव पद का भी दायित्व था। मुख्य सचिव की नयी जिम्मेदारी के साथ ही एसपी गोयल अब अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, अपर मुख्य सचिव समन्वय विभाग, अध्यक्ष पिकअप, मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा एवं उपशा तथा परियोजना निदेशक यूपी डास्प पद का दायित्व भी संभालेंगे।

एसपी गोयल जनवरी 2027 में सेवानिवृत्त होंगे, ऐसे में श्री गोयल 18 महीने तक मुख्य सचिव पद पर रह सकेंगे। आपको बता दें कि आईएएस एसपी गोयल की पहली नियुक्ति इटावा जिले में असिस्टेंट मजिस्ट्रेट के रूप में हुई थी इसके बाद में अलीगढ़, बहराइच और मेरठ में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर रहे। श्री गोयल मथुरा, इटावा, प्रयागराज और देवरिया जिले के जिलाधिकारी भी रह चुके हैं। श्री गोयल बसपा सरकार में भी स्टाफ अफसर रहे थे जबकि सपा सरकार में उन्हें प्लानिंग विभाग के सचिव और कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग के प्रमुख सचिव का दायित्व सौंपा गया था।

केंद्र में मोदी सरकार के बनने के बाद श्री गोयल को वहां मानव संसाधन एवं उच्च शिक्षा मंत्रालय में संयुक्त सचिव बनाया गया था, उसके बाद 2017 में जब उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तब से श्री गोयल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अपर मुख्य सचिव के रूप में कार्यरत हैं। पदभार सौंपने के बाद मनोज कुमार सिंह ने कहा कि पिछले एक वर्ष से मैं मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत रहा और इस अवधि में मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में काफी बड़े-बड़े कार्य एवं आयोजन हुए। उन्होंने नए मुख्य सचिव शशि प्रकाश गोयल का स्वागत करते हुए मीडिया से मिले सहयोग के लिए भी अपना आभार जताया।

इसके अतिरिक्त वर्तमान में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद वर्तमान में प्रोटोकॉल गृह, गोपन, वीजा, पासपोर्ट, सतर्कता तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के दायित्व के साथ ही प्रमुख सचिव राज्य संपत्ति एवं नागरिक उद्द्यान्न विभाग के पद का दायित्व अतिरिक्त रूप से संभालेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.