लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय केजीएमयू मेंं इलाज कराने आयी एक युवती को इलाज के साथ ही जीवनसाथी भी मिल गया। हालांकि चर्चाएं तो अनेक तरह की थीं कि लेकिन चूंकि युवती के घर वालों ने किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं करायी है इसलिए मामला फिलहाल सुलटता दीख रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार एक युवती यहां हाथ का इलाज कराने आयी हुई है। बताया जाता है कि यहां के प्लास्टिक सर्जरी विभाग में भर्ती युवती गुरुवार को तीसरे तल पर यहीं कैन्टीन चलाने वाले युवक के साथ बाथरूम में देखी गयी। बताया जाता है कि सबसे पहले युवती की मां ने उसे देखा तो मामला उजागर हुआ।
इस बारे में जब केजीएमयू के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसएन संखवार से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि हां दोनों लोग एकसाथ पकड़े गये थे लेकिन पूछताछ में उन लोगों ने बताया कि वे दोनों एक दूसरे को जानते हैं और शादी करना चाहते हैं। घटना के बाद कैंटीन संचालक की कैंटीन हटाकर उसे वहां से हटा दिया गया है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times