सिडनी मेडिकल स्कूल में दोनों लेंगे प्रशिक्षण
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्व विद्यालय और
सिडनी मेडिकल स्कूल के बीच हुए आपसी समझौते के तहत दोनों संस्थाओं के छात्र-छात्रायें स्टूडेंट एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत एक-दूसरे संस्थान में जाकर प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। इसी क्रम में किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्व विद्यालय के एमबीबीएस अंतिम वर्ष के ध्रुव कपूर और एमबीबीएस तीसरे वर्ष की वैलीना नारंग सिडनी मेडिकल स्कूल में क्लीलिकल इलेक्टिव प्रोग्राम के तहत प्रथम बार सिडनी मेडिकल स्कूल जा रहे हैं। इन दोनों छात्रों के आने-जाने के टिकट रहने और बीमा आदि की व्यवस्था सिडनी विश्वद्यालय द्वारा की गयी है। इसके लिए दोनों छात्रों को 4000 आस्ट्रेलियन डॉलर की छात्र वृत्ति प्रदान की जायेगी ध्रुव कपूर 7 अगस्त से 3 सितम्बर तक एवं वैलीना नारंग 4 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सिडनी मेडिकल स्कूल में प्रशिक्षण प्राप्त करेेंगे। चिकित्सा विश्वविद्यालय में इस कार्यक्रम के इंचार्ज प्रो. मनीष बाजपेई हैं।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times