नेत्रदान जागरूकता पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित की गयी रैली
लखनऊ। नेत्रदान के प्रति जागरूकता के लिए केजीएमयू कम्यूनिटी आई बैंक और नेत्र रोग विभाग द्वारा आज एक जागरूकता रैली निकाली गयी। केजीएमयू परिसर में प्रशासनिक भवन से कोनेेश्वर मंदिर चौराहा, रूमी दरवाजा होते हुए रैली वापस प्रशासनिक भवन आकर समाप्त हुई।
इस मौके पर कुलपति प्रो एमएलबी भट्ट ने कहा कि नेत्र दान एक महादान है। हम नेत्र दान करके किसी ऐसे व्यक्ति के जीवन में रोशनी ला सकते हैं जो किन्ही कारणों से इस संसार के भौतिक तत्वों को देख पाने में असमर्थ है। एक व्यक्ति का नेत्र दान तीन व्यक्तियों के जीवन में उजाला ला सकता है।
रैली में प्रो विनीता सिंह, प्रो0 अरुन कुमार शर्मा, पैट्रिक, डॉ जीएस वाजपेई, डॉ राजीव लोचन, प्रो संदीप तिवारी, डॉ सुधीर सिंह, डॉ सुधीर श्रीवास्वतव, डॉ. शोभित कक्कड़ सहित नेत्र रोग विभाग के रेजिडेण्ट चिकित्सक एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। इस रैली का आयोजन नेत्र दान जागरूकता पखवाड़े के अवसर पर किया गया।