48 घंटे में जांच कमेटी सौंपेगी रिपोर्ट
लखनऊ। केजीएमयू के ट्रॉमा सेन्टर में शनिवार को लगी आग के कारणों का पता लगाने के लिए केजीएमयू प्रशासन ने अपने स्तर से भी जांच कराने के लिए कमेटी गठित कर दी है। सीएमएस डॉ.एसएन संखवार के नेतृत्व में पंाच सदस्यीय कमेटी गठित की है और जांच रिपोर्ट अगले 48 घंटे में सौंपने के निर्देश दिये गये हैं। हालांकि टीम सदस्यों का मानना है कि मंगलवार शाम तक रिपोर्ट सौंपी जा सकती है।
मुख्यमंत्री के आदेश के बाद ट्रॉमा की आग के कारणों की जांच शासन स्तर से शुरू हो चुकी है। वहीं केजीएमयू प्रशासन ने भी जांच कमेटी बनाकर निर्देश जारी किया है। इसके अलावा जांच कमेटी द्वारा यह सुझाव भी दिया जायेगा,जिससे भविष्य में इस प्रकार के घटना की पुनरावृत्ति न हो सके। इस जांच कमेटी में डॉ.एसएन संखवार, डॉ.विजय कुमार, डॉ.आरएस कुशवाहा, एक्जीक्यूटिव इंजीनियर दिनेश राज तथा अग्निशमन अधिकारी एबी पाण्डेय शामिल हैं। कमेटी सदस्यों का मानना है कि घटना के दिन से लगातार घटना स्थल के समीप ही हम लोग हैं, इसलिए जांच के कुछ पहलू ही शेष हैं जिन्हें मंगलवार को पूर्ण कर शाम तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का प्रयास किया जायेगा। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर मंडलायुक्त द्वारा की जा रही जांच की रिपोर्ट संभवत: बुधवार को प्रस्तुत की जायेगी।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times