चार साल पूर्व भी की गयी थी कार्रवाई की संस्तुति लेकिन हुई नहीं
लखनऊ। अवैध रूप से सरोजनी नगर में चल रहा श्याम नर्सिंग होम शुक्रवार को सील कर दिया गया है। खास बात यह है कि चार साल पहले भी इस नर्सिंग होम के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की गयी थी, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं की गयी थी।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार 7 जुलाई को मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिला प्रशासन की टीम द्वारा शिकायत मिलने के बाद श्याम नर्सिंग होम में छापा मारा तो मौके पर कोई कागजात नहीं मिले न ही रजिस्ट्रेशन मिला। वहां जानकारी करने पर उपस्थित लोग कुछ बता नहीं सके। नर्सिंग होम में सात मरीज भर्ती मिले, इनमें छह को आशियाना स्थित लोकबंधु अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जबकि एक मरीज ने अपना स्वास्थ्य ठीक बताते हुए घर जाने की इच्छा व्यक्त की।
बताया जाता है कि चार साल पूर्व भी शिकायत मिलने के बाद की गयी छापेमारी में अस्पताल में खामियां मिली थीं, जिस पर टीम द्वारा जांच करने के बाद कार्रवाई की संस्तुति की गयी थी, लेकिन ताज्जुब है अब तक हॉस्पिटल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी।