Friday , March 29 2024

लखनऊ के गुरुघर सेवादारों और मुखियों को किया गया सम्‍मानित

-सेवाकाल की 50वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनायी सुखमनी साहिब सेवा सोसाइटी ने

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ श्री सुखमनी साहिब सेवा सोसाइटी द्वारा आज नगर के सभी गुरुघर सेवादारों और मुखियों को सम्मानित किया गया। स्वर्णजयंती समारोह को स्वर्णिम बनाने में अमरीक सिंह “शमा”, बख्शीश सिंह सोढ़ी और नरिंदर सिंह मोंगा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। सरदार राजिन्दर सिंह बग्गा अध्यक्ष श्री गुरुसिंह सभा गुरुद्वारा नाकाहिंडोला एवं लखनऊ प्रबंधक कमेटी ने सबको सम्मानित करते हुये कहा “सोसाइटी ने विगत 50 वर्षों में जो सेवायें प्रदान की हैं वे अद्वितीय हैं”। मैं इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए प्रभु से प्रार्थना करता हूं कि यह सोसाइटी आने वाले दिनों में अपने अस्तित्व के 100 वर्ष इसी प्रकार की सेवा करते हुये पूरी करे।

अपने जीवन के 50 वर्षों का लेखाजोखा प्रस्तुत करते हुए सरदार कृपाल सिंह एबट, मुख्य सेवादार ने समाज के प्रति सेवाओं का विवरण प्रस्तुत किया और अतीत की ओर झांकते हुए स्वर्णिम इतिहास दोहराया। उन्होंने बताया कि वर्ष 1971 में श्री अमृतसर से प्रेरणा प्राप्तकर सरदार अमरीक सिंह “शमा” वालों ने लखनऊ में इस सोसाइटी की स्थापना की थी जो आज अपने 50 वर्ष पूरे कर 51वें वर्ष में सेवारत है। गुरुवाणी, गुरुमत, माँ बोली पंजाबी और गुरुमुखी विद्या से जोड़ने वाले सरदार बख्शीश सिंह सोढ़ी और उनकी सुपुत्री मेजर मनमीत कौर सोढ़ी ने हज़ारों बच्चों को गुरुचरनी लगाया तथा सरदार नरिंदर सिंह मोंगा ने धार्मिक परीक्षा लेकर धर्म की जानकारी दी। श्री सुखमनी साहिब सेवा सोसाइटी के साथ जुड़ी सभी निष्काम सेवा सोसाइटियों एवं हस्तियों को शील्ड और सिरोपा प्रदान किये गए। सूक्ष्म जलपान के साथ कार्यक्रम सम्पूर्ण हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.