लखनऊ। चिकित्सा विश्व विद्यालय के ट्रॉमा सेन्टर में सैमसंग कम्पनी के सीएसआर फण्ड से एक डीआर गुणवत्ता की एक्स-रे मशीन की स्थापना की गई है।
विभागाध्यक्ष, रेडियो डॉयग्नोसिस विभाग के अनुसार उक्त मशीन सैमसंग कम्पनी के कॉरपोरेट रेस्पॉन्सिबिलिटी फंड से ट्रॉमा सेन्टर में एक एक्स-रे मशीन की स्थापना की गयी। इसके अतिरिक्त द्वारा अपने सीएसआर फण्ड के तहत दो और अल्ट्रासाउंड मशीन रेडियो डॉयग्नोसिस विभाग को उपलब्ध करायी गयी है जो वर्तमान समय में ट्रॉमा सेन्टर में क्रियाशील है, इसमें से एक मशीन पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन है। एक्स-रे मशीन जो कि अत्याधुनिक डिजिटल एक्स-रे मशीन है का संचालन शुक्रवार 21 जुलाई से प्रारम्भ हो रहा है। इस मशीन का संचालन प्रारम्भ हो जाने के फलस्वरूप ट्रॉमा सेन्टर में मरीजों का उच्च गुणवत्ता परक डिजिटल एक्सरे अपेक्षाकृत कम समय में किया जा सकेगा। इस मशीन से मरीज का एक्सरे प्राप्त करने में कम्प्यूटर स्क्रीन पर इमेज तुरन्त दिखाई देने लगती है, इससे समय की बचत होगी। जो मरीजों के हित में अत्यंत लाभकारी है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times