लखनऊ. गायत्री ज्ञान मंदिर इंदिरा नगर, लखनऊ के विचार क्रान्ति ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत इंस्टीट्यूट आफ होटल मैनेजमेन्ट, अलीगंज लखनऊ उ0प्र0 के केन्द्रीय पुस्तकालय में गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि पं0 श्री राम शर्मा आचार्य द्वारा रचित सम्पूर्ण 78 खण्ड वांड़मय साहित्य की स्थापना की गयी। इस प्रकार गायत्री ज्ञान मंदिर का ज्ञान यज्ञ अभियान केअन्तर्गत 293वां युगऋषि सम्पूर्ण वाङ्मय साहित्य की स्थापना की गयी.
यह वाङ्मय साहित्य गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट की सक्रिय कार्यकत्री गीतू अवस्थी ने अपने पति स्वर्गीय सत्य प्रकाश अवस्थी की स्मृति में संस्थान के पुस्तकालय को भेंट किया। साथ-साथ उपस्थित सभी शिक्षकों को भी एक-एक ‘‘अखण्ड ज्योति’’ पत्रिका भेंट की गयी। डा नरेन्द्र देव ने सभी 700 छात्र-छात्राओं को ऋषि द्वारा रचित पाकेट बुक भेंट की गयी।
इस अवसर पर श्री उमानंद शर्मा ने ऋषि संदेश देते हुए कहा कि ‘‘पूर्वजों को सच्ची श्रद्धांजलि के लिए ज्ञान यज्ञ है, ऐसा ऋषि का कथन है’’ सभी जीवन जागृत आत्माओं को इस कार्य में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए यही युगधर्म है। इस अवसर पर प्रदीप कुमार शुक्ला, उदय भान सिंह भदौरिया, अनिल भटनागर, उमानंद शर्मा, गीतू अवस्थी, सृजन अवस्थी, पूर्व कुलपति प्रो0 पी0सी0 वर्थवाल, संस्थान के निदेशक राजीव मेहरोत्रा एवं शिक्षक/शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्रायें मौजूद थे।