सरकार ने लॉन्च किया मोबाइल ऐप, तीन दिनों में हो जायेगा एक्टिव
ग्रामीण क्षेत्रों में भी रक्तदान के प्रति जागरूकता के लिए 18 वैन को हरी झंडी
लखनऊ। इमरजेंसी है और आपको ब्लड बैंक में खून नहीं मिल पा रहा है, खून भी आपको निगेटिव समूह का चाहिये तो बस आपको उठाना है अपना मोबाइल और ऐप डाउन लोड करके देख लीजिये आपकी जरूरत वाले रक्तदाता।
जी हां यह सुविधा आपको उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदान की है। रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए के लिए सरकार ने आज ब्लड कलेक्शन एवं ट्रांसपोर्टेशन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया साथ ही एक ऐप लॉन्च किया जिसमें रक्तदाताओं की पूरी जानकारी होगी। उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डा. सिद्धार्थ नाथ सिंह, राज्य मंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डा. महेन्द्र सिंह तथा राज्य मंत्री परिवार कल्याण स्वाती सिंह ने आज यहां इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में 18 ब्लड कलेक्शन एवं ट्रांसपोर्टेशन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये वैन प्रदेश के मण्डलीय जनपदों हेतु रवाना की गई हैं। डा. सिद्धार्थ नाथ सिंह ने समारोह में एक ब्लड मोबाइल ऐप का भी शुभारम्भ किया जिसे आगामी तीन दिनों में मोबाइल में डाउनलोड कर रक्तदाता की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी।
डा. सिद्धार्थनाथ सिंह ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश में चिकित्सा हेतु जितनी रक्त की आवश्यकता है उसका लगभग 50 प्रतिशत ही रक्तदाताओं से उपलब्ध हो पाता है। रक्त को कम्पोनेंट्स में बांटकर एक रक्तदाता से चार मरीजों की जान बचाई जा सकती है। ऐसे में ‘ब्लड कलेक्शन एवं ट्रांसपोर्टेशन वैन’ के माध्यम से ग्रामीण एवं दूर-दराज के क्षेत्रों के निवासियों को भी रक्तदान में सम्मिलित किया जाना सम्भव हो जायेगा और रक्त की उपलब्धता को बेहतर किया जा सकेगा। उन्होंने कहा आज सरकार पूरी प्रतिबद्धता से रक्त की कमी से होने वाली बीमारियों और जनहानि को कम करने के लिए कार्य कर रही है। प्रदेश स्तर पर हर जिला अस्पताल में रक्तदाताओं की एक डायरेक्ट्री उपलब्ध करायी गयी है जिसमें रक्तदाता का नाम, मोबाइल नम्बर, पता और ब्लड ग्रुप अंकित है। मरीज की आवश्यकतानुसार डायरेक्ट्री देखकर रक्तदाता से सम्पर्क किया जा सकेगा। उन्होंने कहा मोबाइल ऐप में भी इसी प्रकार की जानकारी उपलब्ध रहेगी।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश में फर्जी ब्लड बैंक संचालन के अवैध कारोबार पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार प्रदेश में रक्तजनित बीमारियों से ग्रसित मरीजों के लिए बड़े स्तर पर रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए गम्भीर है, ऐसे में फर्जी ब्लड बैंक चलाने की किसी भी घटना के प्रकाश में आने पर दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी।
समारोह में राज्य मंत्री डा. महेन्द्र सिंह ने रक्तदान के महत्व पर अत्यन्त भावुक उद्बोधन में कहा कि इस दान के बराबर कोई दान नहीं है। राज्य मंत्री परिवार कल्याण स्वाती सिंह ने ‘‘वी.सी.टी.वैन’’ के शुभारम्भ पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में गर्भवती महिलाओं के एनेमिक होने तथा प्रसव के समय रक्त की आवश्यकता के केस बड़ी संख्या में आते हैं, कई बार रक्त की उपलब्धता न होने से जीवन का प्रश्न भी सामने आ जाता है।
बिना डोनर थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों को मिलेगा खून
समारोह में थैलेसीमिया ग्रसित बच्चों को पहचान पत्र प्रदान किया गया। पहचान-पत्र बन जाने से इन बच्चों को नि:शुल्क, बिना प्रतिस्थानी के किसी भी राजकीय रक्तकोष से रक्त प्राप्त हो जायेगा। इस अवसर पर 10 रक्तदाता/स्वैच्छिक संस्थाएं जो रक्तकोष के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं तथा रक्तदाता दिवस पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।