-वर्ल्ड लेप्रोसी डे पर आईएमए ने निकाली जागरूकता रैली

सेहत टाइम्स
लखनऊ। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर मनाये जाने वाले वर्ल्ड लेप्रोसी डे पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन लखनऊ ने कुष्ठ रोग विभाग के साथ मिलकर जागरूकता रैली का आयोजन किया। वर्ल्ड लेप्रोसी डे की इस साल की थीम ‘एक्ट नाउ, एंड लेप्रोसी’ है। रैली के मुख्य अतिथि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव पार्थसारथी सेन शर्मा ने रैली में शामिल लोगों को कुष्ठ रोग को जड़ से समाप्त करने की शपथ दिलायी।

पार्थसारथी सेन शर्मा ने अपने सम्बोधन में कुष्ठ रोग के बारे में विस्तार दी। उन्होंने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली आईएमए लखनऊ परिसर से परिर्वतन चौक से होते हुए वापस आईएमए पर समाप्त हुई। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ को आमंत्रित किया गया था।
आईएमए लखनऊ के अध्यक्ष डॉ जेडी रावत ने अपने सम्बोधन में कहा कि जागरूकता एवं ज्ञान के अभाव के कारण समाज में कुष्ठ रोग के प्रति कलंक एवं भेदभाव के चलते कुष्ठ रोग के फैलाव एवं उपचार के प्रति गलतफहमी बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोग को समाप्त करने के लिए जागरूकता एवं उपचार बढ़ाने की जरूरत है।

सचिव आईएमए लखनऊ डॉ संजय सक्सेना ने अपने सम्बोधन में कहा कि यदि कुष्ठ रोग का शीघ्र पता चल जाए तो इसका उपचार मल्टी ड्रग थेरेपी (एमडीटी) द्वारा संभव है। रैली में डॉ मनीष टंडन, डॉ सुरेश तलवार, डॉ सरिता सिहं, डॉ राजीव सक्सेना, डॉ प्रांजल अग्रवाल, डॉ गुरमीत सिहं, डॉ एसपी जैसवार, डॉ सरस्वती देवी, डॉ नीरज पान्डे, डॉ अर्चिका गुप्ता, डॉ सुमित रूंगटा, चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा लखनऊ संयोजक डॉ शाश्वत विद्याधर के साथ अनेक चिकित्सक एवं केके इंस्टिटयूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज एंड नर्सिंग होम के 50 बच्चे व स्टाफ सहित कई अन्य स्कूलों के बच्चे शामिल हुए। डॉ संजय सक्सेना ने आये हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित दिया।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times