-प्रत्येक जिले में ऑर्गन ट्रांसप्लांट सेंटर की स्थापना के लक्ष्य की दिशा में कदम

सेहत टाइम्स
लखनऊ। हिंद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (HIMS), सफेदाबाद, बाराबंकी और डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (RMLIMS), लखनऊ के बीच आज एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। यह MoU मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उस दूरदर्शी पहल के अनुरूप है, जिसके तहत राज्य के प्रत्येक ज़िले में उन्नत ऑर्गन ट्रांसप्लांट सेंटर स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
RMLIMS, जो कि राज्य का सर्वोच्च (Apex) सुपर-स्पेशियलिटी मेडिकल संस्थान है, को पड़ोसी ज़िलों को तकनीकी सहायता और विशेषज्ञ सहयोग प्रदान करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी उद्देश्य को सुदृढ़ करने के लिए यह MoU हस्ताक्षरित किया गया।
इस समझौते के तहत लोहिया संस्थान द्वारा हिम्स को तकनीकी मार्गदर्शन, विशेषज्ञ प्रशिक्षण, नियामकीय दस्तावेज़ीकरण में सहायता तथा प्रारंभिक ट्रांसप्लांट प्रक्रियाओं में सुपरविजन प्रदान किया जाएगा। HIMS किडनी, कॉर्निया, लिवर एवं बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिए आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर, ICU, OT तथा लैब सुविधाओं का विकास करेगा। दोनों संस्थान संयुक्त रूप से अंगदान जागरूकता अभियान को भी प्रोत्साहित करेंगे।
इस कार्यक्रम में लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की ओर से निदेशक डॉ. सी. एम. सिंह, निदेशक, विभागाध्यक्ष यूरोलॉजी डॉ. ईश्वर राम धायल विभागाध्यक्ष कार्डियोलॉजी डॉ. भुवन चन्द्र तिवारी तथा नेफ्रोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ. अभिलाष चन्द्र उपस्थित रहे जबकि हिंद इंस्टीट्यूट की ओर से मेडिकल सुपरिन्टेन्डेंट डॉ दीपक मालवीय और इंस्टीट्यूट के सीईओ वरुण श्रीवास्तव उपस्थित थे।
यह MoU बाराबंकी सहित आसपास के जिलों के लिए उन्नत तृतीयक स्वास्थ्य सुविधाओं के एक नए युग की शुरुआत है, जिसके माध्यम से जीवनरक्षक ट्रांसप्लांट सेवाएँ अब स्थानीय स्तर पर सुलभ होंगी।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times