-अभी तक लखनऊ में बलरामपुर अस्पताल, सिविल अस्पताल व लोकबंधु चिकित्सालय में उपलब्ध है यह सुविधा

सेहत टाइम्स
लखनऊ। आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी के छात्र अब लखनऊ में राम सागर मिश्र संयुक्त चिकित्सालय साढ़ामऊ, सीतापुर रोड में भी इंटर्नशिप कर सकेंगे। इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। अभी राजधानी के तीन अस्पतालों बलरामपुर, सिविल और लोकबंधु अस्पताल में इंटर्नशिप की सुविधा है। चौथा अस्पताल अब राम सागर मिश्र हॉस्पिटल हो गया है।
हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वीके शर्मा ने बताया कि आयुर्वेद, यूनानी व होम्योपैथ के छात्र-छात्राएं इंटर्नशिप कर सकेंगे। छह माह छात्रों को मरीजों का इलाज की बारीकी सिखाई जाएगी। दवाओं की जानकारी एवं मरीजों से व्यावहार भी सिखाया जायेगा।
सीएमएस ने बताया कि इंटरव्यूह व शैक्षिक अंकों के आधार पर इंटर्नशिप के लिए चयन किया जाएगा। फिलहाल हॉस्पिटल में करीब 20 सीटें हैं। उन्होंने बताया कि महानिदेशक प्रशिक्षण की अनुमति के बाद आयुष छात्रों की इंटर्नशिप शुरू की गई है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times