Sunday , October 26 2025

एडिनबर्ग में होने वाली एसआईयू कांग्रेस 2025 में शोध प्रस्तुत करेंगे डॉ ईश्वर राम धायल

-‘पीसीएनएल मरीजों में यूरोसैप्सिस की संभावना में स्टोन और पेल्विक यूरिन कल्चर का मूल्यांकन’ विषय पर किया है शोध

डॉ. ईश्वर राम धायल

सेहत टाइम्स

लखनऊ। डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के प्रो. डॉ. ईश्वर राम धायल अपने शोध “पीसीएनएल मरीजों में यूरोसैप्सिस की संभावना में स्टोन और पेल्विक यूरिन कल्चर का मूल्यांकन” को एसआईयू कांग्रेस 2025 में प्रस्तुत करेंगे, इसका आयोजन 29 अक्टूबर से 1 नवंबर 2025 तक एडिनबर्ग, स्कॉटलैंड में किया जायेगा।

ज्ञात हो एसआईयू कांग्रेस यूरोलॉजी के क्षेत्र में एक प्रमुख आयोजन है, जो विशेषज्ञों और पेशेवरों को ज्ञान और प्रगति साझा करने के लिए एक साथ लाता है। प्रो. डॉ. ईश्वर राम धायल की प्रस्तुति इस सम्मेलन के वैज्ञानिक कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान करेगी।

इस विषय में डॉ धायल ने बताया कि अध्ययन में पाया गया कि

– इंट्राऑपरेटिव स्टोन कल्चर (आईओएससी) और रीनल पेल्विक यूरिन कल्चर (आरपीयूसी) पोस्टऑपरेटिव एसआईआरएस और यूरोसैप्सिस की संभावना व्यक्त करने में अधिक विश्वसनीय पाए गए।
– आईओएससी ने यूरोसैप्सिस के जोखिम वाले मरीजों की पहचान करने में अधिक संवेदनशीलता दिखाई।
– अध्ययन आईओएससी से पोस्टऑपरेटिव कल्चर संवेदनशीलता के आधार पर लक्षित एंटीबायोटिक थेरेपी का मार्गदर्शन करने के महत्व पर जोर देता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.