-केन्द्रीय होम्योपैथी अनुसंधान संस्थान ने वॉकथॉन से दिया फिटनेस और स्वच्छता का संदेश

सेहत टाइम्स
लखनऊ। केन्द्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद (CCRH), नई दिल्ली के अधीनस्थ केन्द्रीय होम्योपैथी अनुसंधान संस्थान (CRIH), लखनऊ द्वारा 25 अक्टूबर को जनेश्वर मिश्रा पार्क, लखनऊ में वॉकथॉन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जनसाधारण में शारीरिक फिटनेस, स्वच्छता तथा सामुदायिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना था। स्वच्छता को स्वस्थ जीवनशैली का अभिन्न अंग मानते हुए, इस रन के छठे संस्करण का विषय “स्वच्छता और स्वास्थ्य” रखा गया है।
ज्ञात हो फिट इंडिया स्वच्छता फ्रीडम रन 6.0 का आयोजन देशभर में भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के खेल विभाग द्वारा 2 से 31 अक्टूबर, 2025 तक किया जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य लोगों में बेहतर स्वास्थ्य और फिटनेस की दिशा में चलने और दौड़ने की आदत विकसित करना है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जावेद असलम, राष्ट्रीय स्तर के बास्केटबॉल खिलाड़ी थे, जो वर्तमान में राष्ट्रीय आयुष मिशन एवं उत्तर प्रदेश यूनानी सेवाएं निदेशालय में वित्त नियंत्रक के पद पर सेवारत हैं। उनका स्वागत लखनऊ स्थित संस्थान की प्रभारी डॉ लिपिपुष्पा देबता द्वारा पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया। अपने संबोधन में श्री असलम ने आज की व्यस्त जीवनशैली में फिटनेस और सक्रिय जीवन के महत्व पर प्रकाश डाला तथा सभी को नियमित व्यायाम को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया।
इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. अमित श्रीवास्तव, अनुसंधान अधिकारी थे। अन्य उपस्थित अधिकारियों में डा. रेनू बाला, डा. प्रतिभा शिवहरे, डा. दिव्या वर्मा सहित संस्थान के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी इस वॉकथॉन में उत्साहपूर्वक शामिल हुए और लगभग 3 किलोमीटर की दूरी तय की। इसके अतिरिक्त संस्थान के कर्मचारियों के परिजन, मित्रगण तथा पार्क में उपस्थित आम नागरिकों ने भी इस आयोजन में भाग लेकर इसे एक सशक्त सामुदायिक फिटनेस पहल बना दिया। इस प्रकार यह कार्यक्रम फिट इंडिया मूवमेंट तथा स्वच्छ भारत अभियान की भावना के अनुरूप स्वास्थ्य, फिटनेस एवं स्वच्छता का संदेश प्रसारित करने में सफल रहा।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times