-प्रेसीडेंट इलेक्ट प्रो संदीप साहू, अवैतनिक सचिव डॉ तन्मय तिवारी हुए हैं निर्वाचित

सेहत टाइम्स
लखनऊ। इंडियन सोसाइटी ऑफ़ एनेस्थीसिया (आईएसए) यूपी स्टेट ब्रांच के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आगामी 25 अक्टूबर को आईएसए यूपी के वार्षिक अधिवेशन में होगा। आपको बता दें कि नये पदाधिकारियों के लिए चुनाव बीते अगस्त माह में सम्पन्न हुआ था।
यह जानकारी यहां आईएसए यूपी के अध्यक्ष डॉ कपिल सिंघल और चीफ इलेक्शन ऑफीसर प्रो अपूर्वा अग्रवाल ने एक विज्ञप्ति में देते हुए बताया है कि 2025-26 के लिए नयी कार्यकारिणी में एसजीपीजीआई लखनऊ के प्रो संदीप साहू को अध्यक्ष निर्वाचित, डॉ कुशांत गुप्ता को उपाध्यक्ष तथा अवैतनिक सचिव पद पर केजीएमयू के डॉ तन्मय तिवारी को चुना गया है। इनके अतिरिक्त कोषाध्यक्ष पद पर डॉ दिव्या श्रीवास्तव तथा एडिटर पद पर डॉ भाव्या नैथानी निर्वाचित हुए हैं। कार्यकारिणी सदस्यों के पांच पदों पर डॉ आशु हिरानी, डॉ वैभव तिवारी, डॉ अमृता राठ, डॉ अंकित कुमार एवं डॉ रजनीश कुमार मिश्रा निर्वाचित हुए हैं।
बताया गया कि इन पदाधिकारियों में अध्यक्ष निर्वाचित और उपाध्यक्ष पद का कार्यकाल एक वर्ष तथा अवैतनिक सचिव, कोषाध्यक्ष एवं एडिटर पद का कार्यकाल तीन वर्ष (2025-28) का होगा।



