-छठा प्रो. सोमा कौशिक ओरेशन प्रस्तुत किया डॉ राजेश कुमार पांडे ने
-संजय गांधी पीजीआई के एनेस्थीसियोलॉजी विभाग ने मनाया 38वां स्थापना दिवस

सेहत टाइम्स
लखनऊ। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) ICU के मरीजों में क्रिटिकल स्थितियों का पूर्वानुमान लगाने में मदद कर सकता है। इसके लिए एआई एल्गोरिदम बनाने के लिए डेटा रिकॉर्डिंग होनी बहुत आवश्यक है। यह बात BLK-मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, दिल्ली के क्रिटिकल केयर के हेड डॉ राजेश कुमार पांडे ने आज 24 अक्टूबर को यहां संजय गांधी पीजीआई के एनेस्थीसियोलॉजी विभाग के 38वें स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर छठे प्रो. सोमा कौशिक ओरेशन प्रस्तुत करते हुए दी। ओरेशन का विषय ‘क्रिटिकल केयर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भूमिका’ था।
फाउंडेशन डे पर इस कार्यक्रम का आयोजन एनेस्थीसियोलॉजी विभाग के प्रो. सोमा कौशिक ऑडिटोरियम में किया गया था। डॉ. राजेश ने कहा कि तेजी से बढ़ते आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग में इस नयी टेक्निक से आईसीयू में भर्ती क्रिटिकल केयर वाले मरीजों में क्रिटिकल घटनाओं का अनुमान लगाने में मदद कर सकता है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि AI एल्गोरिदम बनाने के लिए डेटा रिकॉर्डिंग बहुत ज़रूरी है। इसलिए मरीज़ों की देखभाल के लिए नया और बेहतर AI बनाने के लिए मज़बूत डेटा रिकॉर्डिंग बहुत ज़रूरी है।
कार्यक्रम में निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर आर के धीमन, डीन प्रोफेसर शालीन कुमार, एनेस्थीसियोलॉजी विभाग के प्रमुख प्रोफेसर प्रभात तिवारी और एमएम कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज, अंबाला के कार्डियक एनेस्थीसिया के प्रमुख प्रोफेसर अजय सिन्हा उपस्थित थे। प्रोफेसर आर के धीमन ने एनेस्थिसियोलॉजी विभाग को उसके 38वें स्थापना दिवस के लिए बधाई दी। उन्होंने विभाग के शिक्षकों, निवासियों, नर्सिंग और तकनीकी कर्मचारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया, ताकि एसजीपीजीआईएमएस, लखनऊ के एनेस्थिसियोलॉजी विभाग को देश के सर्वश्रेष्ठ विभागों में से एक बनाया जा सके।
प्रोफेसर शालीन कुमार ने भी विभाग द्वारा कम समय में अनेक उपब्ध्याक डिकल छात्रों और रोगियों के लाभ के लिए एनेस्थिसियोलॉजी के क्षेत्र में इतने सारे पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए विभाग को बधाई दी उन्होंने बताया कि कैसे डिपार्टमेंट ने सिर्फ़ 2 ऑपरेशन थिएटर से शुरुआत की थी और अब यह 50 से ज़्यादा ऑपरेशन थिएटर में एनेस्थीसिया सर्विस दे रहा है। उन्होंने दोहराया कि जब तक वे डिपार्टमेंट में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के तौर पर जुड़े, तब तक डिपार्टमेंट बहुत बढ़ चुका था।
फ़ाउंडेशन डे प्रोग्राम के नोडल फ़ैकल्टी डॉ. संदीप खुबा ने कहा कि डिपार्टमेंट को उस विरासत को आगे बढ़ाना चाहिए जो डिपार्टमेंट के बड़ों और पुरखों ने डिपार्टमेंट के मौजूदा सदस्यों के कंधों पर डाली है। इस मौके पर विभाग ने अपने सबसे अच्छा काम करने वाले सदस्यों को उनके बेहतरीन काम के लिए सम्मानित भी किया। इनमें बेस्ट फ़ैकल्टी: डॉ. वंश प्रिया, बेस्ट जूनियर रेजिडेंट III: डॉ. कोल्ली अजीत कुमार, बेस्ट ऑफ़िस स्टाफ़: महेंद्र कुमार वर्मा, बेस्ट नर्सिंग ऑफ़िसर: सरिता श्रीवास्तव, बेस्ट नर्सिंग ऑफ़िसर (आउटसोर्स): अतुल तिवारी, बेस्ट टेक्निकल ऑफ़िसर: अमित यादव, बेस्ट टेक्निकल ऑफ़िसर (आउटसोर्स): अर्जुन कुमार को दिया गया, तथा स्पोर्ट्स के लिए प्रशंसा पत्र डॉ. नितिन त्रिवेदी को प्रदान किया गया। इवेंट को डॉ. संदीप खुबा, डॉ. सुरुचि, डॉ. सपना यादव, डॉ. दिव्या अरोड़ा, डॉ. लारैब शेख और डिपार्टमेंट के रेजिडेंट्स और टेक्निकल स्टाफ ने मैनेज किया। टेक्निकल स्टाफ प्रमिला, श्रद्धा, रुचि, शिवानी और किरण ने अपनी दिल को छू लेने वाली आवाज़ से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विभाग के सीनियर टेक्निकल ऑफिसर राजीव सक्सेना ने कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times