-कल्याण सिंह कैंसर संस्थान में सेवा का शुभारम्भ किया निदेशक ने

सेहत टाइम्स
लखनऊ। कल्याण सिंह अति विशिष्ट कैंसर संस्थान, लखनऊ में 18 नवम्बर को मानसिंह गोयल परिवार के सौजन्य से भर्ती मरीजों के तीमारदारों के लिए निःशुल्क भोजन वितरण सेवा का शुभारंभ किया गया। इस सेवा का शुभारंभ संस्थान के निदेशक प्रो.एम.एल.बी.भट्ट द्वारा किया गया।
डॉ भट्ट ने इस व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि कैंसर मरीजों के तीमारदार मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रूप से अत्यधिक चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों से गुजरते हैं। ऐसे में निःशुल्क भोजन जैसी मानवीय पहल उनके बोझ को कम करती है और उन्हें मरीज की देखभाल पर अधिक ध्यान केंद्रित करने में सहायता प्रदान करती है।
इस अवसर पर सर्वेश गोयल व अन्य प्रतिष्ठित लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने गोयल परिवार की ओर से यह आश्वासन दिया कि यह सेवा जनसहयोग से नियमित रूप से द सेन्ट्रम होटल द्वारा संचालित रहेगी और भविष्य में भी सामाजिक सरोकारों से जुड़े ऐसे कार्यों को निरंतर सहयोग दिया जाता रहेगा।
संस्थान प्रशासन ने मानसिंह गोयल परिवार एवं सर्वेश गोयल के इस समाजोपयोगी एवं प्रेरणादायी योगदान के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times