-युवा पाल बघेल महासभा की बैठक में लिया गया निर्णय
सेहत टाइम्स
लखनऊ/मैनपुरी। युवा पाल बघेल महासभा की बैठक यहां मैनपुरी स्थित महिमा मैरिज होम में हुई जिसमें तय किया गया कि आगामी 31 मई को लोकमाता अहिल्याबाई होलकर जयंती के उपलक्ष्य में शोभा यात्रा पूरे नगर में भ्रमण करेगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शत्रुघ्न पाल ने बताया कि शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरेगी उससे पहले जयंती के उपलक्ष्य में एक सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा।
शोभायात्रा में लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की झांकी के साथ ई वी रामास्वामी पेरियार के अलावा चार-पांच रथों पर झांकियां निकलेंगी, इसके साथ ही डीजे वाहन, ढोल भांगड़ा का भी आयोजन होगा, इसके साथ ही सैकड़ों की संख्या में बाइकर्स भी शामिल रहेंगे।
बैठक को उजागर पुर निवासी जयपाल, डॉ उपेंद्र पाल, सुनील पाल प्रधान, आनंदपाल सभासद पुत्र के साथ प्रवीण कुमार पाल, गोला बाजार से भाजपा सभासद प्रत्याशी ठाकुरदास पाल, अरविंद पाल फौजी ने भी संबोधित किया। साथ ही साथ एसटीएफ के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अनुज पाल ने बताया कि शोभायात्रा कमेटी में शीतल पाल, देवेंद्र पाल, ठाकुरदास पाल को संरक्षक बनाया गया।
इनके अलावा 11 लोग आयोजक होंगे जिसमें डॉ उपेंद्र पाल, शत्रुघ्न पाल, महाराज सिंह पाल, प्रवीण पाल, शैलेश पाल, भानु पाल, अनुज पाल, प्रधान सुनील पाल, प्रधान विवर जयपाल, उजागर पुर कुसमरा आशु पाल, प्रधान कछपुरा आनंद पाल सभासद पुत्र को बनाया गया। संयोजक में अरविंद पाल फौजी रामगोपाल प्रिंटिंग प्रेस पुनीत पाल, योगेश पाल, कौशल पाल को बनाया गया, उन्होंने बताया कि अभी सह संयोजक बनाए जाने बाकी हैं।