Tuesday , May 20 2025

केजीएमयू में सीटी स्कैन और एमआरआई जांच की दरें घटीं

लखनऊ। कुलपति बनने के बाद से मरीजों के हितों में अनेक फैसले लेने वाले प्रो.एमएलबी भट्ट ने एक और बड़ी राहत दी है। गुरुवार को सीटी स्कैन और एमआरआई की जांच के दाम घटा दिये गये हैं, अब सीटी स्कैन 500 रुपये में और एमआरआई जांच 2400 रुपये में की जायेगी। अभी तक सीटी स्कैन  1000 रुपये में और एमआरआई जांच 3500 रुपये में की जाती थी।

सीटी स्कैन 500 रुपये में और एमआरआई जांच 2400 रुपये में होगी

गुरुवार को दोपहर बाद ट्रॉमा सेंटर में सीटी स्कैन जांच के शुल्क घटाकर आधे कर दिये गये, केजीएमयू प्रशासन के निर्देश आते ही, एक हजार की जगह मात्र 500 रुपये का शुल्क जमाकर कर जांच की सुविधा प्रदान की गई। दूसरी तरफ कैंपस में स्थित सीटी व एमआरआई सेंटर में भी जांच शुल्क घटा दिये गये, सीटी स्कैन के अलावा एमआरआई के लिए 3500 की जगह मात्र 2400 रुपये जमा कराये गये। यह जानकारी देते हुये सीएमएस प्रो.एसएन संखवार ने बताया कि दुर्घटना ग्रस्त मरीजों में अधिकांश में सीटी कराने की सलाह दी जाती है, और सबसे ज्यादा हेड के सीटी होते हैं, सीटी के दाम अधिक होने की वजह से गरीब मरीजों का इलाज प्रभावित होता था। उक्त दिक्कत को देखते हुये सीटी स्कैन व एमआरआई के रेट घटाये गये हैं। ज्ञातव्य हो कि नये कुलपति के ज्वॉइन होने के बाद ही पैथोलॉजिकल जांचों के दाम 20 से 30 फीसदी कम किये जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.