Thursday , April 25 2024

आईएमए में महिला विंग गठित, यूपी की कमान डॉ रुखसाना खान को

सरकारी और निजी सभी महिला चि‍कित्‍सकों के स्‍वास्‍थ्‍य सहित सभी तरह की समस्‍याओं के हल करने के लिए करेगी कार्य


डॉ रुखसाना खान

लखनऊ। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन में महिला चिकित्‍सकों की पृथक विंग का गठन किया गया है, आईएमए नेशनल वीमेन डॉक्‍टर्स विंग नाम की इस विंग की उत्‍तर प्रदेश में इस विंग की कमान डॉ रुखसाना खान को सौंपी गयी है। रविवार को आईएमए लखनऊ के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर डॉ रुखसाना खान को इस पद की शपथ आईएमए यूपी के अध्‍यक्ष डॉ एएम खान ने दिलायी।

डॉ रुखसाना खान ने पद की शपथ लेने के बाद आईएमए के राष्‍ट्रीय नेतृत्‍व का आभार जताते हुए कहा कि उनकी पूरी कोशिश होगी कि इस विंग के गठन का उद्देश्‍य पूरा हो। डॉ रुखसाना खान ने बताया कि महिला चिकित्‍सक घर के साथ ही चिकित्‍सा सेवा की दोहरी जिम्‍मेदारी निभाती हैं, इसलिए अपने स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति अक्‍सर लापरवाही कर जाती है। यह स्थिति पिछले कुछ वर्षों में और ज्‍यादा गंभीर हो रही है। उन्‍होंने बताया कि कैंसर जैसी बीमारियों से महिलाओं के ग्रस्‍त होने के आंकड़े बढ़े हैं। उन्‍होंने कहा कि मुख्‍य रूप से सरकारी और निजी सभी महिला चिकित्‍सकों की इमोशनली, फि‍जिकली तथा मेन्‍टली दिक्‍कतों को समझ कर उनकी सहायता करने के लिए नयी गठित आईएमए की महिला विंग कार्य करेगी।

डॉ रुखसाना खान को उनकी नयी जिम्‍मेदारी के लिए समारोह के मुख्‍य अतिथि कैबिनेट मंत्री राजेन्‍द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, आईएमए के अध्‍यक्ष डॉ एएम खान, डॉ पीके गुप्‍ता, डॉ सूर्यकांत, डॉ जीपी सिंह, डॉ जेडी रावत, डॉ सरिता सिंह, डॉ चंद्रावती, डॉ इंदू टंडन, डॉ उर्मिला सिंह, डॉ उमा सिंह, डॉ एके सिंह, डॉ राकेश सिंह, डॉ एससी श्रीवास्‍तव, डॉ एसएन संखवार, डॉ रत्‍ना पाण्‍डेय, डॉ विनोद जैन, डॉ विजय कुमार, डॉ सुमित सेठ, डॉ वारिजा सेठ सहित अनेक चिकित्‍सकों ने अपनी शुभकामनायें दी हैं।