-गीत-संगीत के रंगारंग कार्यक्रम सिनर्जी-2022 के बीच पैरामेडिकल संकाय ने मनाया स्थापना दिवस
सेहत टाइम्स
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति ले.ज. डॉ बिपिन पुरी ने केजीएमयू के पैरामेडिकल छात्र-छात्राओं की शिक्षा के क्षेत्र में उनकी मेहनत और पोस्टिंग द्वारा केजीएमयू के कार्य में सरलता और सुगमता पहुंचाने के लिए सराहना की है।
कुलपति पैरामेडिकल संकाय के स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। अटल बिहारी वाजपेयी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किये गये कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। ज्ञात हो केजीएमयू के पैरामेडिकल संकाय द्वारा 13 डिप्लोमा कोर्सेज और 2 बैचलर कोर्सेज का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है, जिसमें लगभग लगभग 850 बच्चों के पठन-पाठन और उनकी पोस्टिंग को मॉनिटर किया जाता है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अनीता पुरी, प्रति कुलपति डॉ विनीत शर्मा और केजीएमयू के पैरामेडिकल विज्ञान संकाय के डीन डॉ विनोद जैन मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए डॉ विनोद जैन ने स्थापना दिवस के अवसर पर पूरे साल में पैरामेडिकल द्वारा किए गए कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि पैरामेडिकल की शुरुआत 16 सितम्बर 2015 को 12 डिप्लोमा कोर्सेज के साथ हुई थी, जो कि वर्तमान में 13 डिप्लोमा कोर्सेज और 2 बैचलर कोर्सेज के साथ चल रहा है। उन्होंने पैरामेडिकल संकाय द्वारा लिए गए ऑनलाइन ऑफलाइन लेक्चर की सूची, छात्र छात्राओं के बेहतर मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के लिए सॉफ्ट स्किल और योगा क्लासेस का भी उल्लेख किया, कोविड-19 की महामारी में छात्र-छात्राओं द्वारा किए गए कार्यों को भी सराहा गया, पैरामेडिकल फैकेल्टी और बच्चों के द्वारा सोशल आउटरीच के द्वारा सेवा के कार्य किए गए, बैच 2015-17 में 79% बच्चों को प्लेसमेंट मिला और बैच 2017-19 में 94 प्रतिशत बच्चों को प्लेसमेंट मिला, पैरामेडिकल स्टूडेंट दिव्यांशी गुप्ता ने चेस में केजीएमयू पैरामेडिकल का नाम रौशन किया और नेशनल के लिए नोमिनेट हुई, इस वर्ष पैरामेडिकल CPME का सफलता पूर्वक संचालन किया गया, केजीएमयू गूंज 89.6MHz FM radio station एक अति विशिष्ट उपलब्धि है।
कार्यक्रम का आयोजन पैरामेडिकल विज्ञान संकाय के एकेडमिक सेल कोऑर्डिनेटर राघवेंद्र शर्मा मेंबर वीनू दुबे, श्याम जी रमण मिश्रा, शिवानी वर्मा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पैरामेडिकल विज्ञान संकाय के सभी सदस्यों एवं कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।
इस मौके पर वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम सिनर्जी 2022 का आयोजन किया गया जिसका मकसद सामूहिक एकता फैलाना था, जिसमें वर्तमान में चल रहे 13 डिप्लोमा से लगभग 140 बच्चों ने भाग लिया कार्यक्रम का शुभारंभ भी कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ बिपिन पुरी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अतिथि के रूप में अनीता पुरी, प्रति कुलपति डॉ विनीत शर्मा, केजीएमयू के पैरामेडिकल विज्ञान संकाय के डीन डॉ विनोद जैन, रजिस्टार केजीएमयू आशुतोष कुमार द्विवेदी, फाइनेंस ऑफिसर केजीएमयू विनय कुमार राय, सेंट डॉमिनिक कॉलेज में विभागाध्यक्ष शिक्ता जैन और अन्य विभागों के हेड ऑफ डिपार्टमेंट मौजूद रहे।
सिनर्जी की शुरुआत गणेश वंदना से हुई जिसे पैरामेडिकल फैकेल्टी मंजरी और वीनू दुबे द्वारा प्रस्तुत किया गया, सर्व धर्म समभाव को प्रस्तुत करते हुए स्टूडेंट्स ने एक प्रोग्राम किया जिसे वीनू दुबे और शिवांगी श्रीवास्तव ने तैयार कराया, इसके बाद मंजरी शुक्ला द्वारा तैयार योग पर आधारित कार्यक्रम, अनामिका द्वारा तैयार हॉरर प्रोग्राम, रश्मि वर्मा और अनामिका द्वारा पिता के प्यार को समर्पित प्रोग्राम, नेक्स्ट ग्रुप सिंगिंग प्रोग्राम जिसे पवन सिंह और विभा तिवारी द्वारा तैयार कराया गया, भारत रत्न स्वर्गीय लता मंगेशकर को समर्पित अगला प्रोग्राम जिसे पवन सिंह, विभा तिवारी और कर्मजीत गुप्ता द्वारा तैयार किया गया, अगला प्रोग्राम वीनू दुबे और द्विवीय वर्ष की स्टूडेंट ऋतु सिंह द्वारा तैयार पैट्रियोटिक ट्रिब्यूट कोविड-19 में डॉक्टर के द्वारा किए गए अथक परिश्रम को समर्पित रहा। अगला प्रोग्राम ग्रुप सॉन्ग जिसे विभा तिवारी, पवन सिंह और महीना ने तैयार करवाया, अगला प्रोग्राम कॉमेडी डांस रहा जिसे अनामिका और 2nd ईयर स्टूडेंट सिप्रा द्वारा किया गया, अगला प्रोग्राम ग्रुप सॉन्ग जीवन से न हार जीने वाले जिसे पवन सिंह, विभा तिवारी और वीनू दुबे ने करवाया, अगला प्रोग्राम महिलाओं की सशक्तिकरण को दिखाते हुए नव दुर्गा का स्वरूप दिखाया गया जिसे वीनू दुबे, आकांक्षा दीप और 2nd ईयर स्टूडेंट अनन्या पांडे ने करवाया, अगले प्रोग्राम में हाथों के मूवमेंट को दिखाया गया जिसे मंजरी शुक्ला ने करवाया, शादी के माहौल को दिखाता हुआ अगला प्रोग्राम जिसे शिवांगी श्रीवास्तव, आकांक्षा दीप और 2nd ईयर स्टूडेंट बरखा जायसवाल ने करवाया। अगला प्रोग्राम बिरजू महाराज को समर्पित रहा जिसे पैरामेडिकल फैकेल्टी द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसे मंजरी, वीनू, रचना, शिवांगी श्रीवास्तव, आकांक्षा दीप, महीना, शिवानी वर्मा ने करवाया।