-Recognition and protection of Indian traditional knowledge : Issues and Challenges विषय था शोध का विषय

सेहत टाइम्स
बाराबंकी। श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज में आज 26 दिसंबर को शोधार्थी मंजरी चंद्रा को विधि विषय में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। उनका शोध कार्य “रिकॉग्निशन एंड प्रोटेक्शन ऑफ इंडियन ट्रेडिशनल नॉलेज : इश्यूज एंड चैलेंजेस” Recognition and protection of Indian traditional knowledge : Issues and Challenges विषय पर आधारित रहा। ज्ञात हो मंजरी चंद्रा वर्तमान में राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी, लखनऊ कैम्पस में कार्यरत हैं। उनका शोध कार्य प्रो. डॉ. रोहित पी. शाबरान, पूर्व निदेशक, के निर्देशन में पूर्ण हुआ। शोध के एक्सटर्नल एग्ज़ामिनर के रूप में डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव, हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, रायपुर उपस्थित रहे।
इस अवसर पर श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी के डिप्टी डायरेक्टर रिसर्च डॉ. राजीव कुमार, डॉ. शैलेन्द्र सिंह विष्ट, विभिन्न विभागों के शिक्षकगण, शोधार्थी एवं विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। सभी ने शोधार्थी को इस शैक्षणिक उपलब्धि पर शुभकामनाएं दीं और भारतीय पारंपरिक ज्ञान के संरक्षण व विधिक मान्यता जैसे महत्वपूर्ण विषय पर किए गए शोध की सराहना की। कार्यक्रम का समापन विश्वविद्यालय परिवार द्वारा शोधार्थी के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ हुआ।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times