-बड़ी संख्या में चिकित्सकों ने जुटकर मनायी आजादी की 75वीं वर्षगांठ

सेहत टाइम्स
लखनऊ। भारत की स्वाधीनता की 75वीं वर्षगांठ पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन लखनऊ ने यहां रिवर बैंक कॉलोनी स्थित आईएमए भवन पर एक समारोह का आयोजन कर तिरंगा फहराया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर भरपूर उत्साह के साथ परिसर में ध्वजारोहण किया।
एकत्रित पदाधिकारियों व सदस्यों को सम्बोधित करते हुए आईएमए अध्यक्ष डॉ मनीष टंडन ने कहा कि हमारी आजादी को 75 वर्ष हो गये हैं, इस अवसर पर आप सभी को बहुत शुभकामनाएं व बधाई। उन्होंने कहा कि हमारी आजादी हमें एक दिन में नहीं मिल गयी है, इसके लिए लम्बी लड़ाई व अनेकों बलिदान दिये गये हैं, ऐसे में हम सभी का कर्तव्य है कि इसे हमेशा सहेज कर रखें यही हमारी उन बलिदानियों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
सचिव डॉ संजय सक्सेना ने कहा कि आज का दिन उन वीरों को नमन करने का दिन है जिनकी कुर्बानियों के बाद आज हम खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे देश की पहचान अनेकता में एकता की रही है जो कि डॉक्टर होने के नाते हम लोग बराबर बरकरार रखे हुए हैं, क्योंकि हमारे सामने जब मरीज आता है तो हम न उसकी जाति पूछते हैं न धर्म, हम सबकी समान प्रकार से सेवा करते हैं।

समारोह में शामिल होने वाले चिकित्सकों में पूर्व अध्यक्ष डॉ एएम खान, महिला विंग की अध्यक्ष डॉ रुखसाना खान, निवर्तमान अध्यक्ष डॉ रमा श्रीवास्तव, डॉ मनोज अस्थाना, अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ एके सिंह, डॉ उमा सिंह, डॉ इंदु टंडन, डॉ हेमप्रभा, डॉ अलीम अहमद सिद्दीकी, डॉ जेडी रावत, डॉ सरिता सिंह, डॉ ऋतु सक्सेना, लखनऊ नर्सिंग होम एसोसिएशन के सचिव डॉ संजय लखटकिया, डॉ संजय निरंजन, डॉ सुमित सेठ, डॉ वारिजा सेठ, आईएमए लखनऊ के मुख्य प्रवक्ता डॉ वीरेन्द्र यादव, डॉ सरस्वती देवी, आईएमए कार्यकारिणी के सदस्य व चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा लखनऊ के संयोजक डॉ शाश्वत विद्याधर, डॉ शाश्वत सक्सेना, केजीएमयू के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ एसपी जैसवार, डॉ उर्मिला सिंह सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक शामिल रहे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times