-प्रो अजय वर्मा ने केजीएमयू छोड़कर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में शुरू की अपनी नयी पारी

सेहत टाइम्स
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ के रेस्पाइरेटरी मेडिसिन विभाग में लगभग 15 वर्ष तक सेवाएं देने के बाद प्रो अजय वर्मा ने संस्थान को बाय-बाय कर लिया है। प्रो वर्मा ने अपनी नयी पारी लखनऊ में ही डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में शुरू की है, यहां उन्हें रेस्पाइरेटरी विभाग में प्रोफेसर के साथ ही विभागाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

शुक्रवार 1 अगस्त को प्रो अजय ने नयी जिम्मेदारी का दायित्व औपचारिक रूप से ग्रहण कर लिया है। ‘सेहत टाइम्स’ से बात करते हुए प्रो अजय वर्मा ने कहा कि उनकी सबसे पहली प्राथमिकता लोहिया संस्थान में रेस्पाइरेटरी मेडिसिन में पीजी कोर्स शुरू कराना है। इसके अतिरिक्त यहां आने वाले मरीजों को सुलभ, सुगम और अच्छे से अच्छा उपचार दिया जाना सुनिश्चित करना भी मेरी प्राथमिकताओं में है।

