Sunday , December 8 2024

…ताकि अपने कृत्रिम अंग व उपकरणों की छोटी-मोटी मरम्‍मत स्‍वयं कर सकें दिव्‍यांगजन

एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन, फ्री टूल किट भी वितरित की गयी

लखनऊ। दिव्‍यांग जनों के चलने-फि‍रने व अन्‍य कार्यों में सहायक उपकरण या कृत्रिम अंग के छोटी-मोटी खराबी होने की स्थिति में उनकी घर पर ही मरम्‍मत कैसे की जाये इसकी जानकारी दिव्‍यांगों को रविवार को स्‍पार्क इंडिया ज्‍योति किरण स्‍कूल में आयोजित एक कार्यशाला में दी गयी।

कम्‍पोजिट रीजनल सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट रिहैबिलिटेशन एंड एम्‍पावरमेंट ऑफ पीडब्‍ल्‍यूडीज द्वारा स्‍पार्क इंडिया ज्‍योति किरण स्‍कूल के सहयोग से आयोजित कार्यशाला में कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरणों का रख रखाव एवं रिपेयरिंग घर पर ही कैसे की जाए इस पर प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में करीब 90 दिव्यांगजन ने भाग लिया।

इस मौके पर दिव्यांगजन को उपकरणों की मरम्‍मत के लिए एक-एक टूलकिट भी निःशुल्क प्रदान की गयी। इस प्रशिक्षण में सी आर आर सी की तरफ से हिमांशु सिंह, मुकलेश कुमार ने प्रशिक्षण दिया। कार्यशाला में विशेष रूप से अरविंद कुमार निगम और स्पार्क इंडिया के निदेशक अमिताभ मेहरोत्रा भी उपस्थित रहे।