-आकांक्षा समिति उत्तर प्रदेश (IAS ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन) के साथ सौख्यम फाउंडेशन का एमओयू हस्ताक्षरित

सेहत टाइम्स
लखनऊ। माता अमृतानंदमयी देवी मठ की पहल के अंतर्गत, महाकुंभ प्रयागराज 2025 में सौख्यम प्रोजेक्ट का शुभारंभ और सौख्यम फाउंडेशन और आकांक्षा समिति उत्तर प्रदेश (IAS ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन) के बीच समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए गए। इस एमओयू के तहत मातृशक्ति को सशक्त बनाने और पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करते हुए हर महिला को मासिक धर्म स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और रियूजेबल सैनिटरी पैड्स अपनाकर पर्यावरण की रक्षा करने के प्रति भी जागरूक किया जायेगा।

यह जानकारी देते हुए सौख्यम रियूजेबल सैनिटरी पैड्स उत्तर प्रदेश की राज्य निदेशक डॉ प्रियंका यादव ने बताया कि इस कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज कुमार सिन्हा ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और माता अमृतानंदमयी देवी (अम्मा) की इस पहल की सराहना की। उन्होंने इसे महिलाओं के स्वास्थ्य, सशक्तिकरण और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष भी उपस्थित रहीं और उन्होंने इस पहल को एक सकारात्मक बदलाव की दिशा में सराहनीय कदम बताया, साथ ही, उन्होंने महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता और पर्यावरण-अनुकूल समाधानों की आवश्यकता के प्रति जागरूक करने के महत्व पर जोर दिया।
कार्यक्रम के दौरान सौख्यम के वालंटियर्स ने सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ी महिलाओं को फ्री रियूजेबल सैनिटरी पैड्स वितरित किए। इस वितरण के लिए फ्री स्कैन क्यूआर कोड की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी, जिससे महिलाओं को आसानी से इन पैड्स का लाभ मिला।
इस अवसर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी गोरखपुर के पदाधिकारी शिवेंद्र विक्रम सिंह, उत्तर प्रदेश राज्य के वाइस चेयरमैन इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी अखिलेंद्र शाही, रेड क्रॉस वॉलंटियर्स, और प्रयागराज डीएम की पत्नी हिमा पंत ने भी भाग लिया। हिमा पंत ने डॉ. प्रियंका यादव को इस अभियान में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।
डॉ. प्रियंका यादव ने कहा, “हम इस अभियान की शुरुआत बाबा गोरखनाथ की पवित्र धरती गोरखपुर से करेंगे। गांव-गांव जाकर जागरूकता अभियान चलाएंगे और महिलाओं को मासिक धर्म स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण के महत्व से परिचित कराएंगे।”
कार्यक्रम का आयोजन आकांक्षा समिति द्वारा मीडिया सेंटर, सेक्टर-1 में किया गया। इस अवसर पर आकांक्षा समिति उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष डॉ. रश्मि सिंह, आईएएस, सचिव प्रतिभा सिंह, उपाध्यक्ष प्रीति चौधरी, और सौख्यम प्रोजेक्ट के अध्यक्ष प्रवीण बिष्ट ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
डॉ. प्रियंका यादव ने अम्मा का संदेश साझा करते हुए कहा, “हम इस पहल के माध्यम से मातृशक्ति को सशक्त बनाएंगे और पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करेंगे। हमारा लक्ष्य है कि हर महिला को मासिक धर्म स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाए और पर्यावरण-अनुकूल समाधान अपनाए जाएं।”
कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने इस पहल की सराहना की और इसे समाज में एक सकारात्मक बदलाव की दिशा में बड़ा कदम बताया। महाकुंभ प्रयागराज 2025 में सौख्यम प्रोजेक्ट के शुभारंभ से यह पहल उत्तर प्रदेश को स्वच्छ, स्वस्थ और सशक्त बनाने के लिए एक नई दिशा प्रदान करेगी।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times