-लोकबंधु राज नारायण अस्पताल की स्थापना की 15वीं वर्षगांठ पर डिप्टी सीएम ने की घोषणा

सेहत टाइम्स
लखनऊ। लोकबंधु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय बहुत अच्छा कार्य कर रहा है, बलरामपुर-सिविल जैसे सभी सुविधाओं वाले अस्पताल की आवश्यकता इस क्षेत्र को है, मुझे बताया गया कि यहां हृदय रोग के इलाज की व्यवस्था नहीं है, मैं अस्पताल प्रशासन से कहना चाहता हूं कि हृदय रोग की इकाई के लिए शासन के मानकों के अनुरूप प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजें, हम उसे पास कराकर यहां सुविधा शुरू करायेंगे।
यह घोषणा चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा मंत्री के पद का दायित्व निभाने वाले उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मंगलवार को कानपुर रोड स्थित लोकबंधु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय की स्थापना के 15 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोेजित स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दिये अपने भाषण में की। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार यह अस्पताल प्रगति कर रहा है, मैं कह सकता हूं कि यह बलरामपुर अस्पताल व सिविल अस्पताल से भी बेहतर बने इसकी कोशिश सरकार कर रही है।
इस मौके पर कायाकल्प सम्मान समारोह भी आयोजित हुआ। इसमें बेहतर काम करने वालों डॉक्टर व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। डिप्टी सीएम ने कहा कि कानपुर रोड के आस-पास बड़ी आबादी रहती है। यहां के लोगों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। अस्पताल के डॉक्टर व कर्मचारी मेहनत व लगन से काम कर रहे हैं। मरीजों की सेवा कर उनकी जान बचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हृदय रोगियों के इलाज के लिए अस्पताल में सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी। ईसीजी, ईको, ट्रॉपआई समेत दूसरी जांचें हो सकेंगी। विशेषज्ञ डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की जाएगी।
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि अस्पताल में जो भी संसाधन की जरूरत होगी, उसे पूरा किया जाएगा। बजट व दूसरे संसाधनों की कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। भर्ती मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। यहां सामान्य के साथ ऑपरेशन से प्रसव हो रहे हैं। बेहतर सेवाओं के बूते अस्पताल मरीजों का भरोसा जीत रहा है। हर स्थिति में अस्पताल क्वॉलिटी चिकित्सा व्यवस्था देने का काम करें।
ईआईसीयू , रजिस्ट्रेशन काउंटर लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट का उदघाटन
डिप्टी सीएम ने लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया। साथ ही रजिस्ट्रेशन काउंटर और ईआईसीयू का भी उदघाटन किया। ईआईसीयू मेदांता के सहयोग से संचालित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब गंभीर मरीजों को और बेहतर इलाज मिल सकेगा। मौजूदा समय में 300 बेड पर मरीज भर्ती किए जा रहे हैं। इसमें आईसीयू, एसएनसीयू समेत दूसरे विभागों में मरीज भर्ती किए जा रहे हैं। पांच विभागों में डीएनबी कोर्स संचालित हो रहा है। इसमें हड्डी, बाल रोग, जनरल मेडिसिन, गायनी और जनरल सर्जरी विभाग शामिल हैं। कार्यक्रम में अरविंद त्रिपाठी, महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. आरपीएस सुमन, महानिदेशक परिवार कल्याण डॉ. पवन अरुण, महानिदेशक प्रशिक्षण डॉ. हरिदास अग्रवाल, सीएमएस डॉ. राजीव कुमार दीक्षित, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी, सीएमओ डॉ. एनबी सिंह, फार्मेसी काउंसिल के सदस्य एपी सिंह मौजूद रहे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times