-इंदिरा गांधी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बांगरमऊ ने आयोजित किया वेबिनार
सेहत टाइम्स ब्यूरो
बांगरमऊ/लखनऊ। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति और भारतीय ज्ञान परंपरा, भाषा, कला और संस्कृति पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन आज 5 अगस्त को इंदिरा गांधी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बांगरमऊ, उन्नाव के अंग्रेजी विभाग और इ0बी0एस0बी0 क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।
वेबिनार का प्रारंभ आयोजन सचिव राजीव यादव द्वारा विषय प्रस्तावना प्रस्तुत कर किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 सदानंद राय द्वारा मुख्य वक्ता, विभिन्न महाविद्यालयों से जुड़े प्राध्यापकों, सुधीजन व छात्र-छात्राओं का स्वागत कर किया गया। मुख्य वक्ता डॉ0 प्रवीण कुमार यादव, असिस्टेंट प्रोफेसर-हिंदी, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, आलापुर अंबेडकरनगर ने हिंदी साहित्य के महान लेखकों जैसे- मलिक मोहम्मद जायसी, सूरदास, तुलसीदास, प्रेमचंद, फणीश्वर नाथ रेणु, काशीनाथ की साहित्यिक रचनाओं में उल्लिखित लोक संस्कृति के द्वारा साहित्य के माध्यम से संस्कृति शिक्षण पर अपना शोधपरक व्याख्यान और नई शिक्षा नीति-2020 के व्यापक प्रचार प्रसार के माध्यम से सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को समृद्ध किए जाने पर बल दिया।
कार्यक्रम के अंत में संयोजक डॉ0 विष्णु मिश्रा द्वारा मुख्य वक्ता, प्राचार्य, अन्य प्राध्यापकों, छात्र-छात्राओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राध्यापक डॉ0 रंजना सिन्हा, डॉ0 शिखा यादव, डॉ0 दिग्विजय नरायन, सविता, किरण, सविता राजन, धर्मेंद्र कुमार द्विवेदी, अभय राजपूत आदि जुड़े रहे।