केजीएमयू और आरोग्य भारती के संयुक्त तत्वावधान में संगोष्ठी का आयोजन
लखनऊ। केजीएमयू के कुलपति प्रो एमएलबी भट्ट ने कहा है कि नियमित व्यायाम, उचित खानपान, एवं अच्छी नींद का पालन करने से हम सदैव स्वस्थ रह सकते हैं और स्वस्थ रहकर ही हम राष्ट्र का निर्माण कर सकेंगे। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्व विद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज एवं आरोग्य भारती अवध प्रांत के संयुक्त तत्वावधान में जिला लखीमपुर में जनता मॉन्टेसरी पूर्व माध्यमिक विद्यालय में स्वास्थ्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कुलपति ने इस मौके पर औषधीय पौधों का रोपण भी किया।
इस अवसर पर प्रांत सचिव एवं आयुर्वेदाचार्य डा0 अभय नारायण तिवारी ने भी आयुर्वेदिक प़द्धति एवं घरेलू चिकित्सा के महत्व को बताते हुए कहा कि बहुत कम मूल्य में ही घरेलू चिकित्सा के द्वारा हम स्वस्थ रह सकते हैं।
इस दौरान डॉ विनोद जैन डीन इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज एवं फैकल्टी इंचार्ज स्किल इंस्टीट्यूट केजीएमयू द्वारा प्रथमो उपचार विषय पर जीवन रक्षक प्रणालियों का प्रदर्शन करते हुए प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) का प्रशिक्षण छात्र-छात्राओं, शिक्षक, कर्मचारियों एवं सभी के लिए जरूरी है।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण एवं एनेस्थीसिया विभाग के प्रो0 जी0पी0सिंह ने भी बीएलएस के महत्व को बताते हुए कहा कि यदि हद्य गति रूकने के 3 से 5 मिनट के अंदर पीड़ित को पुनर्जीवित करने की प्रक्रिया आरम्भ कर दी जाए तो आधिकांश लोगों की जान को बचाया जा सकता है।
कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा विश्वविद्यालय के पैरामेडिकल के छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से हाथ की स्वच्छता के बारे में संदेश दिया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के लगभग 400 स्टूडेंट्स तथा 40 शिक्षक, कर्मचारियो एवं अभिभावक मौजूद रहे। कार्यक्रम के संयोजन में के0जी0एम0यू की शालिनी गुप्ता, डा0 अंकिता जौहरी एवं विनोद दुबे द्वारा सराहनीय योगदान दिया गया।