-मडि़यांव गायत्री नगर स्थित सम्राट विक्रमादित्य भवन में गूंजे भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे
सेहत टाइम्स
लखनऊ। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी यहां मडि़यांव थाना क्षेत्र में गायत्री नगर नौबस्ता कलां स्थित होम्योपैथिक रिसर्च फाउंडेशन के बहुद्देशीय समाज सेवा स्थल सम्राट विक्रमादित्य भवन में संचालित हो रहे गोल्डन फ्यूचर ट्रस्ट स्कूल मेेें स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हाल ही दिनों में स्कूल के नवनिर्मित हॉल में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये।
आये हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए गोल्डेन फ्यूचर ट्रस्ट के संचालक शोभित नारायण अग्रवाल ने पूरे समारोह का संचालन किया। ज्ञात हो गोल्डेन फ्यूचर ट्रस्ट और होम्योपैथिक रिसर्च फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में यहां गोल्डेन फ्यूचर ट्रस्ट स्कूल का संचालन किया जा रहा है। शोभित नारायण ने बताया कि हम बराबर इसी कोशिश में लगे रहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा और अच्छे से अच्छी सुविधा बच्चों को दी जाये। उन्होंने यहां शिक्षा प्रदान कर रही शिक्षिकाओं की भी उनके द्वारा बच्चों को शैक्षिक धारा में जोड़ने के लिए किये जा रहे कार्य की सराहना की। उन्होंने इस मौके पर सिटी मॉन्टेसरी स्कूल की अध्यापिका प्रीती मिश्रा से सबका परिचय कराया। प्रीती मिश्रा ने घोषणा की कि वे इस गोल्डन फ्यूचर ट्रस्ट स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को मिड-डे-मील के रूप में पौष्टिक खाद्य पदार्थ उपलब्ध करायेंगी।
भारत विकास परिषद परमहंस शाखा के प्रो डीसी मिश्र ने भारत माता की जय, अपनी जय, माता-पिता, शिक्षिका, सहित सबकी जय का नारा लगवाया। उन्होंने बच्चों को नैतिक शिक्षा की जानकारी दी।
होम्योपैथिक रिसर्च फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ गिरीश गुप्ता ने कहा कि आज हमारे बीच में हमारी मेहमान योगिता मिश्रा आयी हैं, ये मुम्बई से आयी हैं, जिन्होंने पिछले दिनों रोटरी क्लब ऑफ इलीट लखनऊ को जॉइन किया है। डॉ गुप्ता ने कहा कि मुझे देखकर खुशी होती है कि आप लोगों की शिक्षा का स्तर दिनोदिन बढ़ रहा है, और हमारा जो वंचित बच्चों को साक्षर करने का उद्देश्य था, वह पूरा हो रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी डॉ अनीता भटनागर जैन, जो एनजीओ धात्री फाउंडेशन का संचालन करती हैं, ने बच्चों के लिए कॉपी, किताब आदि स्टेश्नरी उपहार स्वरूप भेजी हैं। उन्होंने बताया कि डॉ अनीता भटनागर जैन स्वयं आज यहां आना चाहती थीं, परन्तु कुछ व्यस्तता के चलते नहीं आ सकीं। डॉ गिरीश गुप्ता ने स्वयं और आये हुए अतिथियों के हाथों बच्चों में इनका वितरण कराया।
रो. योगिता मिश्रा ने कहा कि मैं कानपुर की रहने वाली हूं, और 2009 में मुम्बई चली गयी थी, अब फिर वापस आ गयी हूं। उन्होंने बच्चों को बहुत ही रोचक ढंग से खानपान और अन्य प्रकार की शिक्षाप्रद जानकारी दी। उन्होंने बातों ही बातों में बच्चों से उनके भविष्य को लेकर उनके मन की बात पूछकर उनका आत्मविश्वास बढ़ाया।
इस मौके पर भारत विकास परिषद परमहंस शाखा के मदन लाल अग्रवाल ने हाईकोर्ट के एडवोकेट राजीव श्रीवास्तव राजा का परिचय कराते हुए घोषणा की कि राजीव श्रीवास्तव ने स्कूल के इस हॉल (जिसमें कार्यक्रम का आयोजन किया गया) में एग्ज़ॉस्ट फैन लगवाने की इच्छा जाहिर की है। राजीव श्रीवास्तव ने कहा कि मुझे यहां आकर बहुत अच्छा लगा कि इस क्षेत्र के इन बच्चों को साक्षर करने के लिए स्कूल संचालित किया जा रहा है। इसके लिए मैं छोटा सा योगदान देना चाह रहा हूं।
इस मौके पर रोटरी क्लब ऑफ इलीट लखनऊ के अध्यक्ष रो पंकज अग्रवाल, सचिव रो सुमीत तिवारी व संस्थापक रो अजय सक्सेना ने स्कूल टीचर्स को उपहार दिये। उपस्थित लोगों व बच्चों को मिष्टान्न वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस मौके पर स्कूल की टीचर्स व बड़ी संख्या में बच्चों सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।



