Sunday , November 16 2025

बच्चों को विज्ञान में रुचि और प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी सिखाने का रोचक प्रयास

-के.के. अकादमी का दो दिवसीय वार्षिक उत्सव ‘यूरेका’ सोल्लास सम्पन्न

सेहत टाइम्स
लखनऊ। इंदिरा नगर स्थित के.के. अकादमी में बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने और प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी का भाव विकसित करने के उद्देश्य से दो दिवसीय वार्षिक उत्सव ‘यूरेका’ का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों ने विज्ञान आधारित मॉडलों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया, साथ ही भाषा, गणित और नवाचार से जुड़े आकर्षक प्रस्तुतीकरण भी छात्रों ने तैयार किए।

प्राइमरी सेक्शन के बच्चों ने अपने भविष्य के पसंदीदा पेशों से संबंधित रोचक भूमिकाएँ निभाईं—कोई शेफ बना, तो कोई वैज्ञानिक। उत्सव के लिए ‘टाइनी एक्सप्लोरर’, ‘सस्टेनेबल एग्रीकल्चर’, ‘रियल वर्ल्ड मैथ्स’, ‘नेचर’स ज्योमेट्री’, ‘लॉजिक’ और ‘लेट्स ड्रॉ मैथ्स’ जैसी विभिन्न थीम पर गतिविधियाँ आयोजित की गईं। विज्ञान से जुड़े कई जिज्ञासु प्रश्नों—जैसे क्या प्लास्टिक से पेट्रोल बन सकता है, घर को वायु-प्रदूषण मुक्त कैसे रखें, क्या नदियाँ वास्तव में साफ हो सकती हैं, और क्या गणित सिर्फ कक्षा तक सीमित है—के उत्तर बच्चों ने मॉडलों और प्रयोगों के माध्यम से प्रस्तुत किए।

पर्यावरण जागरूकता पर आधारित प्रयोगों के साथ-साथ प्राथमिक वर्ग के विद्यार्थियों ने जल-संरक्षण का संदेश भी दिया। इस आयोजन की विशेषता यह रही कि लगभग सभी छात्रों ने सक्रिय भागीदारी की। टीमवर्क और व्यक्तिगत प्रतिभा का सुंदर समन्वय अभिभावकों को पूरे कार्यक्रम से जोड़े रखता रहा। कई गतिविधियों में अभिभावकों ने भी हिस्सा लिया और पुरस्कार प्राप्त किए। आयोजकों के अनुसार, विद्यालय सदैव प्रयास करता है कि अभिभावक और परिवारजन भी उत्सव का हिस्सा बनें।

विद्यालय की प्रधानाचार्या, लक्ष्मी कौल, ने बताया कि वार्षिक उत्सव छात्रों की प्रतिभा, मेहनत और उपलब्धियों का उत्सव है, जो उनके आत्मविश्वास और टीमवर्क की भावना को मजबूत करता है तथा पूरे विद्यालय समुदाय को एक सूत्र में पिरोता है। बच्चों ने यह भी बताया कि रसोई के कचरे से खाद कैसे बनाई जा सकती है, कौन-से पौधे प्रदूषण कम करते हैं और विभिन्न पौधों के औषधीय गुण क्या हैं।

शिक्षिकाओं में लक्ष्मी रंजन, अंजुला, शाहाला, सुमेधा, ऋचा, रेनू, श्वेता, अर्चना, प्रियंका, सना, शालिनी, अपर्णा, मुकुलिका, अभिनव, रश्मि, नीरा, मोनिका शामिल रहीं। दो दिवसीय कार्यक्रम का रविवार को समापन हो गया। कुल मिलाकर, ‘यूरेका’ ज्ञान, रचनात्मकता और जागरूकता से परिपूर्ण एक सफल आयोजन रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.