-लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में वार्षिक खेल महोत्सव INVICTUS – The Inauguration of AVENSIS सम्पन्न

सेहत टाइम्स
लखनऊ। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (RMLIMS), लखनऊ के मिनी स्टेडियम में आज वार्षिक खेल महोत्सव “INVICTUS – The Inauguration of AVENSIS” का आयोजन उत्साह और ऊर्जा के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आधिकारिक शुभारंभ निदेशक प्रो० (डॉ.) सी. एम. सिंह द्वारा फ़ीता काटकर किया गया। इस मौके पर प्रो० सीएम सिंह ने कहा कि खेल अनुशासन, टीमवर्क और मानसिक दृढ़ता का निर्माण करते हैं—जो हर चिकित्सक के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। INVICTUS संस्थान की सकारात्मक ऊर्जा और समग्र विकास की भावना को दर्शाता है।
निदेशक द्वारा जैसे ही फ़ीता काटा गया, उसके बाद से ही मैदान में ऊर्जा और जोश का वातावरण बन गया। इसके बाद विभिन्न टीमों द्वारा रंगारंग फ्लैग मार्च प्रस्तुत किया गया और आधिकारिक INVICTUS स्कोरबोर्ड का अनावरण किया गया।

मिनी स्टेडियम में छात्रों ने एक अत्यंत ऊर्जावान और तालबद्ध गौरवपूर्ण समूह नृत्य की प्रस्तुति ने कार्यक्रम में उत्साह, रचनात्मकता और टीम भावना का अनोखा संयोग जोड़ दिया। नृत्य के दौरान छात्रों की उत्कृष्ट समन्वयता, तालमेल और उत्साह ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और पूरे मैदान में जोश भर दिया।
डीन, डॉ. प्रद्युम्न ने आयोजन टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेलों से न केवल शारीरिक क्षमता, बल्कि नेतृत्व और संतुलन जैसी महत्वपूर्ण क्षमताएँ विकसित होती हैं।
सीएमएस, डॉ. विक्रम सिंह ने कहा कि स्वस्थ जीवनशैली चिकित्सकों के लिए अनिवार्य है। INVICTUS जैसे कार्यक्रम हमें सक्रिय रहने और फिटनेस के प्रति जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
आयोजक, डॉ. आलोक ने कहा कि INVICTUS केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि एकता, उत्साह और खेल भावना का पर्व है। उन्होंने कहा कि सभी वरिष्ठजनों के सहयोग और मार्गदर्शन के लिए मैं आभारी हूँ।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) डॉ. विक्रम, डीन डॉ. प्रद्युम्न, डॉ. भुवन तिवारी, डॉ. सुनील, डॉ. दिनकर, कार्यक्रम आयोजक डॉ आलोक के साथ ही अनेक संकाय सदस्य, रेजिडेंट डॉक्टर, छात्र-छात्राएँ और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times