-पूर्व वर्षों की भांति हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
सेहत टाइम्स
लखनऊ। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी यहां इंदिरा नगर विस्तार में मोहम्मदपुर मजरा स्थित ऋषि विहार कॉलोनी में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य रूप से देवेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा आयोजित इस समारोह में झंडारोहण भविष्य में देश की जिम्मेदारी सम्भालने वाले बच्चों द्वारा किया गया।
देवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि बच्चों द्वारा झंडारोहण कराने का उद्देश्य उनके अंदर देशप्रेम जगाना और जगाये रखना है।
इस अवसर पर कालोनी के सभी गणमान्य नागरिकों ने पुष्प से झंडे का अभिवादन किया और झंडे को सलामी दी। राष्ट्रगान के उपरांत भारत माता की जय से पूरी कालोनी गुंजायमान हो गयी।
एक-दूसरे को शुभकामनाओं के आदान-प्रदान और मिष्टान्न वितरण, नाश्ते के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।



