-पूर्व मंत्री ने किया तन-मन को स्वस्थ रखने के साथ भारत को अक्षुण्ण रखने का आह्वान
-हेल्थ सिटी विस्तार सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर ने मनाया स्वतंत्रता दिवस
सेहत टाइम्स
लखनऊ। गोमती नगर विस्तार स्थित हेल्थ सिटी विस्तार ने आज स्वाधीनता दिवस की 78वीं वर्षगांठ पर धूमधाम के साथ झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री जल शक्ति मंत्री, पूर्व राज्य मंत्री, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, विधायक डॉ महेन्द्र सिंह को आमंत्रित किया गया था। आगंतुकों तथा अस्पताल के चिकित्सकों, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ तथा अन्य सभी कर्मियों की उपस्थिति के बीच अस्पताल प्रांगण में झंडारोहण व राष्ट्रगान कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। डॉ महेन्द्र सिंह ने अपने सम्बोधन में तन और मन दोनों को स्वस्थ रखने के साथ रोगियों का उपचार सेवाभाव से करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम की शुरुआत अस्पताल के को-फाउंडर, मैनेजिंग डाइरेक्टर डॉ संदीप कपूर द्वारा मुख्य अतिथि तथा समारोह में आये अन्य लोगों के स्वागत भाषण से हुई। डॉ कपूर ने अस्पताल को पूरे मनोयोग के साथ चलाने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि हमें मरीज को भगवान मानकर उनकी सेवा करनी है।
मुख्य अतिथि महेन्द्र सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि आजादी के 78 वर्ष हो गये हैं, हमें मिली यह आजादी सामान्य आजादी नहीं है। इसके लिए उस कालखंड के लोगों ने एकजुट होकर इस मुकाम को हासिल किया है, इसका नतीजा है कि आज हम आजाद भारत में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम कल भारत विभीषिका दिवस मना रहे हैं, आजादी की लड़ाई में बहुत से लोगों ने कुर्बानी दी है, बंटवारे के समय 20 लाख लोगों का कत्लेआम हुआ था, दो करोड़ लोग बेघर हुए थे, एक लाख से अधिक माताओ-बहनों के साथ किस तरह अत्याचार-व्याभिचार हुआ था, यह कल्पना के परे है।
उन्होंने कहा कि अभी डॉ संदीप कपूर ने मरीज को भगवान मान कर उसकी सेवा करने की बात कही थी। इस पर मेरा मानना है और मैं जब हेल्थ मिनिस्टर था तो मैं कहता भी था कि मैं डॉक्टर को भगवान मानता हूं। उन्होंने कहा कि भगवान ने शरीर बनाया, जब प्रभु से लोगों ने पूछा कि इस शरीर को अगर दिक्कत हो जायेगी तो कौन ठीक करेगा, इस पर भगवान ने कहा कि चिंता न करो, मेरे प्रतिनिधि के रूप में धरती पर डॉक्टर मिलेगा। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने कोविड के दौरान कितना काम किया है, लोगों को बचाया है, यह सभी ने देखा। उन्होंने कहा कि भगवान ने हम सबको भेजा है, हम भारत के मान-सम्मान को बचायेंगे, हम तिरंगे के सम्मान को कभी झुकने नहीं देंगे। अथर्व वेद में भूमि को मां कहा गया है। उन्होंने कहा कि भूमि मेरी मां है, मैं इस पृथ्वी का पुत्र हूं, जियूंगा तो भारतमाता के लिए और मरूंगा तो भारतमाता के लिए।
उन्होंने कहा कि आज भारत तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बन जायेगा, 50 ट्रिलियन डॉलर भारत की इकोनॉमी बनायेंगे। उन्होंने कहा कि मेरा सभी से यही आह्वान हैं कि हम सभी लोग सेवा के भाव से काम करेंगे, छल नहीं करेंगे, धोखा नहीं देंगे, उन्होंने कहा कि ध्यान रहे कि व्यक्ति देख पाये या न देख पाये लेकिन भगवान देख रहा है, हिसाब हर चीज का होता है, आज नहीं तो कल होता है।
उन्होंने कहा कि चिकित्सक मरीजों की सेवा करें, और जो समय मिले उसे अपने परिवार को दें। उन्होंने कहा कि मोबाइल पर कम समय लगाइये, क्योंकि मोबाइल कम्पन दे रहा है, स्पॉन्डिलाइटिस दे रहा है, आंख की रौशनी कम रहा, याददाश्त कम कर रहा, मोबाइल घरों में दूरी बना रहा है, रिश्तों को तोड़ रहा है, इसलिए मोबाइल में समय न लगाकर परिवार में समय लगाइये क्योंकि जब परिवार में खुशी होगी तभी जीवन में खुशी होगी। उन्होंने कहा कि हंसते रहिये, हंसाते रहिये, तिरंगा फहराते रहिये, मरीजों की सेवा करते रहिये, अस्पताल को बढ़ाते रहिये।
महेन्द्र सिंह ने इस मौके पर अस्पताल के संस्थापकों में से एक सीनियर कन्सल्टेंट डॉ संदीप गर्ग को सूर्य प्रार्थना का लम्बा मंत्र पढ़ते हुए अपने चिरपरिचित अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
डॉ संदीप कपूर ने महेन्द्र सिंह का झंडारोहण समारोह में आने के लिए आभार जताया।



