
सेहत टाइम्स
लखनऊ। राधासखी फाउंडेशन द्वारा आज जानकीपुरम सेक्टर-एफ, लखनऊ में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य स्थानीय नागरिकों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना रहा।
शिविर का संचालन फाउंडेशन के डायरेक्टर अभिषेक सिंह के नेतृत्व में किया गया। शिविर में क्षेत्रीय निवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिविर में डॉ नीरज द्वारा कुल 112 मरीजों की जाँच की गई, साथ ही 43 लोगों के खून की जाँच (ब्लड टेस्ट) भी निःशुल्क की गई।
अभिषेक सिंह ने बताया कि राधासखी फाउंडेशन निरंतर समाजसेवा की भावना से प्रेरित होकर विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लेती रही है। भविष्य में भी स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों पर फाउंडेशन के द्वारा निरंतर प्रयास जारी रहेंगे।
स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की और ऐसे शिविरों की निरंतरता की मांग भी की।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times