केजीएमयू में आउटसोर्सिंग कर्मचारी खुद सफाई न कर ठेका मजदूर पकड़ कर लाया था सफाई कराने
लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के यूरोलॉजी विभाग के बाहर मंगलवार को सीवर की सफाई करने के लिए उतरे ठेका मजदूर की डूबने से मौत हो गई। इस ठेका मजदूर को यहां काम करने वाला आउटसोर्सिंग कर्मचारी अपना काम कराने लाया था। घटना के बाद भागने की फिराक में जुटे इस कर्मचारी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। कुलसचिव ने भी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की कार्यशैली पर नाराजगी दिखाते हुए जांच के आदेश दिये हैं।
मिली जानकारी के अनुसार यहां के यूरोलॉजी विभाग के सामने सीवर भरने की जानकारी डॉक्टरों ने आउटसोर्सिंग पर कार्यरत सफाई कर्मचारी अमर को दी, अमर ने चालाकी दिखाते हुए खुद सफाई न करते हुए बाहर से ठेका मजदूर पकड़ कर उसे सीवर में सफाई के लिए उतार दिया। बताया जाता है कि मजदूर सफाई के दौरान नीचे फंस गया और डूबने से उसकी मौत हो गई।
जब अमर ने देखा कि ठेका मजदूर की मौत हो गयी है तो उसने घबरा कर भागने की कोशिश की। लेकिन तब तक पुलिस पहुंच चुकी थी और पुलिस ने उसे मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। मजदूर का शव निकाल कर मर्च्युरी में रखवा दिया गया है और मजदूर की पहचान की कोशिश की जा रही है।