-अब तक 60 गैर भाजपाई सांसद पुरानी पेंशन का समर्थन कर चुके : इप्सेफ

सेहत टाइम्स
लखनऊ। इंडियन पब्लिक सर्विस एम्पलाइज फेडरेशन (इप्सेफ) के अध्यक्ष वीपी मिश्र ने बताया है कि आज तक 60 लोकसभा /राज्यसभा सदस्यों ने पुरानी पेंशन को बहाल करने का समर्थन किया है। ये सांसद प्रधानमंत्री को पत्र भेज रहे हैं और लोकसभा और राज्यसभा में चर्चा भी करेंगे। ये सभी सांसद गैर भाजपा दलों के हैं, इनमें प्रमुख रूप से पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, तेलंगाना, गुजरात, राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड से ताल्लुक रखते हैं।
महासचिव प्रेमचंद ने खेद व्यक्त किया है कि भाजपा सांसदों ने अभी तक समर्थन व्यक्त नहीं किया है। उन्हें भी अगर कर्मचारियों की सहानुभूति लेनी है तो उन्हें भी पुरानी पेंशन की बहाली का समर्थन करना चाहिए। प्रेमचंद ने बताया कि सभी राज्यों के सांसदों को उन्होंने इप्सेफ का ज्ञापन दे दिया है। उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त हो रही है।
राष्ट्रीय सचिव अतुल मिश्रा ने बताया कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, आसाम से भी संपर्क स्थापित किया गया है। लोकसभा चुनाव में यह राष्ट्रीय मुद्दा बनेगा। सभी सांसदों को अपना मत व्यक्त व्यक्त करना होगा।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times